धमतरी

आदिवासी हलबा समाज युवा प्रकोष्ठ का परिचय सम्मेलन
20-Jan-2024 2:27 PM
आदिवासी हलबा समाज युवा प्रकोष्ठ का परिचय सम्मेलन

 समाज के प्रतिभाओं का सम्मान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जनवरी।
आदिवासी हलबा समाज युवा प्रकोष्ठ उपगढ़ नगरी द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन के साथ साथ हलबा समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि  सिहावा विधायक अंबिका मरकाम की अध्यक्षता में हुई।

इस दौरान रैन लाल देव अध्यक्ष हलबा समाज गढ़ सिहावा, संभाग अध्यक्ष  मोहन पुजारी, उपगढ़ नगरी  हृदय लाल नाग, प्रमोद कुंजाम जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी, देवेश कुमार सूर्यवंशी 18 कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ गढ़ अध्यक्ष  सिरधन सोम, युवा प्रकोष्ठ उपगढ़ अध्यक्ष नवीन गौर, ओम प्रकाश देव महासचिव, उमेश कुमार देव सर्व आदिवासी समाज तह अध्यक्ष, गिरजा देवी देव के साथ-साथ 460 युवक-युवती द्वारा परिचय सम्मेलन में भाग लिया। 

परिचय सम्मेलन के साथ हल्वा समाज के प्रतिभाओं का विभिन्न कलाकृतिओं का स्टाल लगाया गया था। इसी के साथ साथ समाज के गौरव प्रतिभाओं का सम्मान किया गया चित्रकार निकेश बिसेन, यूटूबर जैनेंद्र शांडिल्य, मंच संचालक आशीष नाग, लीफ आर्टिस्ट विकास शांडिल्य मोदे, साहित्यकार किशोर कश्यप मल्हारी, चित्रकार भूपेंद्र सोम छिपली, नृत्य पूर्वी नाग भीतररास, शुशील कश्यप, अहिलया जलघर धनकुल गीत मोदे, मूर्तिकार फलेंद्र कश्यप सांकरा, मंच संचालक देवेंद्र कश्यप टेंगना, बोनसाई आर्ट सुधीर देव रतावा, चित्रकार महेश बोरझा बोडरा, गायन कु पूर्वी पुजारी खमरीहा, डांस ग्रुप खिलेश्वर पूजारी सांकरा मोंदे, एलबम स्टार गुलशन अग्रवणी तालपारा, चित्रा कला मेघा कश्यप टेंगना, चित्रकला यशस्वी टेंगना, चित्रकार केदार बिसेन को समाज के प्रमुखों द्वारा सम्मान किया गया और कर्माचारी प्रकोष्ठ गढ़ अध्यक्ष नेमी चंद देव द्वारा सभी कलाकारों, प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news