धमतरी

अयोध्या से आए अक्षत-आमंत्रण का वितरण
20-Jan-2024 3:41 PM
अयोध्या से आए अक्षत-आमंत्रण का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जनवरी।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र आयोजन समिति धमतरी के रामभक्त नगर में घूम-घूमकर समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को अयोध्या में हो रहे श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाने और नगर के आयोजन हेतु आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। गुरूवार को समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम नगर निगम पहुंचकर महापौर, आयुक्त सहित निगम सभापति से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण पत्र व अभिमंत्रित अक्षत भेंटकर उन्हें धमतरी में 22 जनवरी को दिन भर हो रहे विभिन्न कार्यक्रम शामिल होने निमंत्रण दिया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र आयोजन समिति धमतरी के संयोजक दिलीपराज सोनी की अगुवाई में योगेश गांधी, विनय जैन, आरएसएस के राजिम विभाग प्रचारक ठाकुरराम, नगर कार्यवाह गौरव मगर, नगर प्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिष्ट, हेमचरण साहू नगर विस्तारक ने सबसे पहले नगर निगम धमतरी के प्रथम नागरिक महापौर विजय देवांगन से भेंटकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने निमंत्रण पत्र सौंपा। 

इसके बाद निगम आयुक्त विनय पोयाम से भेंट की। तत्पश्चात निगम सभापति अनुराग मसीह से मुलाकात की। सभी मुलाकात कर अभिमंत्रित पीला अक्षत सौंपकर निगम के समस्त कर्मचारियों को कार्यक्रम में आने न्यौता दिया। अंत में सभी सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां पर कोतवाली प्रभारी की अनुपस्थिति में वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर से भेंटकर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा। इस अवसर पर नगर निगम में पार्षद सुशीला तिवारी, हेमंत बंजारे आदि उपस्थित थे।

आयोजन समिति के संयोजक दिलीप राज सोनी ने बताया कि अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को धमतरी नगर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सुबह मठमंदिर स्स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान को छप्पन भोग लगाया जायेगा। इसके बाद भगवान बजरंगबली के समक्ष सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। इसके बाद अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बड़ी एलईडी स्क्रीन में लाइव प्रसारण किया जायेगा। अयोध्या में आरती होने के बाद स्थानीय मंदिरों में आरती की जायेगी। तत्पश्चात कार सेवकों का सम्मान होगा। प्रसाद भंडारा पश्चात श्रीराम जी पालकी यात्रा निकलेगी। बीसियों साल बाद पहली बार रामजी मंदिर के बाहर निकलेंगे और मठमंदिर से घड़ी चौक तक निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे। जहां पर कांशी बनारस से आए 11 पंडितों द्वारा कांशी गंगा आरती की तरह घड़ी चौक में महाआरती की जायेगी। आरती के बाद आकर्षक आतिशबाजी की जायेगी।

आयोजन समिति के सदस्य योगेश गांधी और गौरव मगर ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को धमतरी में यादगार बनाने विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। नगर को भगवा झालर लाइटों से तोरण पताका से सजाया गया है। प्रत्येक मंदिरों में साफ सफाई कर रंगाई पुताई की जा रही है। आकर्षक लाइटों से मदिर को जगमगाया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक घरों में शाम को दिए जलाकर दिवाली मनाने का आग्रह प्रत्येक नागरिकों से किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news