धमतरी

प्राण प्रतिष्ठा, मंदिरों को सजाया, कई आयोजन
20-Jan-2024 8:36 PM
प्राण प्रतिष्ठा, मंदिरों को सजाया, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में श्री राम मंदिर परिवार एवं नगर दशहरा उत्सव समिति समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने सभी मंदिरों एवं पूजा स्थलों को भव्य तरीके से सजाया गया है। साथ ही भजन कीर्तन, शोभायात्रा, दीपोत्सव सहित विविध कार्यक्रम आयोजित करा रही है।

गौरतलब है कि 500 बरस के संघर्ष एवं तपस्या के बाद 22 जनवरी के दिन श्रीराम मंदिर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी 271 वर्ष पुराने प्राचीन श्री राम मंदिर कुरूद में भी की गई है।

यहां  के महंत अखिलेशदास वैष्णव ने बताया कि राम उत्सव के तहत 20 जनवरी को दोपहर मे मंत्रोउपचार के साथ श्रीराम-माता जानकी,भ्राता लक्ष्मण  का महाअभिषेक किया जाएगा। 22 जनवरी को सुबह  सुंदरकांड कांड, दोपहर में  छप्पन भोग एवं सवामनी का भोग लगाकर महा आरती की जाएगी। शाम 4 बजे मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी।

इसी तरह श्री राम मंदिर परिवार एवं नगर दशहरा उत्सव समिति की अगुवाई में नगर के चंडी मंदिर, जलेश्वर महादेव, बजरंग मंदिर,नीलकंठेश्वर, शंकर मंदिर, राधाकृष्ण, श्याम मंदिर, जैतखाम सहित सभी पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है।

दो सप्ताह से आयोजन की तैयारी में जुटे बोलबम सेवा समिति प्रधान भानु चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने बताया कि राईस मिल एसो. व्यापारी संघ, माहेश्वरी समाज, आजाद हिन्द युवा मंच एवं विभिन्न मंदिर समिति के सहयोग से सोमवार को सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा पुराना बाजार में शाम को दीपदान यज्ञ, महाआरती, रामायण पाठ के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन ग्रामीण क्षेत्र की सभी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा घर घर जाकर अक्षत आमंत्रण दिया गया है।

मंडल भाजपा अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि 22 जनवरी को पार्टी कार्यालय में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसमें हर खासोआम शामिल होकर पूण्य लाभ उठा सकते हैं। की गई तैयारियों का जायजा लेने के बाद विधायक अजय चन्द्राकर ने सभी रामभक्तो से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी हिन्दू धर्म संस्कृति का गौरव का दिन है, अत: हर घर दीप जले और हर कोई इसे दीपावली की तरह उत्सव मनाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news