धमतरी

वार्षिक उत्सव में रामायण का मंचन
21-Jan-2024 2:37 PM
वार्षिक उत्सव में रामायण का मंचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी।
जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया। प्रथम दिवस कक्षा नर्सरी से चौथी तक के बच्चों का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शीर्षक था अभिव्यक्ति प्रथम दिवस जीनियस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के उत्कृष्ट कृषक सम्मान से सम्मानित कृषक अरुण सार्वा जी रहे। 

उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दसवीं और बारहवीं के बच्चों में टॉप टेन में आने वाले बच्चों को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की। वहीं कार्यक्रम में एक विशेष अतिथि  नगरी नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और जीनियस के पालक अनिल वाधवानी और बलजीत सिंह छाबड़ा जी ने टॉप टेन में आने वाले बच्चों को 11-11हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

इसी कड़ी में ग्राम व्यवस्था समिति अध्यक्ष नंदलाल यादव ने जीनियस में कक्षा 12वीं में प्रथम आने वाले बच्चों को 11000 देने की घोषणा की बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम की छवि देखते ही बन रही थी। वहीं दूसरे दिन कार्यक्रम के अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह धमतरी ने किया। 

जीनियस के भव्य आयोजन को देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने एक बात कही कि इतने सुदूर वनांचल में इस प्रकार का आयोजन देखकर वह स्तब्ध है निश्चित ही जीनियस पब्लिक स्कूल अपने बच्चों के लिए पूर्ण समर्पित है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news