धमतरी

मोंगरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
24-Jan-2024 3:04 PM
मोंगरा में विकसित भारत  संकल्प यात्रा शिविर

कुरुद, 24 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत मोंगरा में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी देने शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, साहू संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

मंगलवार को कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोंगरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के विधायक प्रतिनिधि श्री साहू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने समाज के सभी तबकों का जीवन स्तर का  उत्थान करने कई योजना बनाई है। महिलाओं को रोजगार से जोडऩे, गरीबों को पक्का मकान देने, गरीबों का 5 लाख तक मुफ्त में इलाज कराने जैसी योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिए विकसित भारत यात्रा सभी पंचायतों में पहुंच रही है। 

भाजपा नेता मालकराम साहू ने बताया कि बताया कि मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, इस लच्छ की प्राप्ति के लिए हम सभी को उनका साथ देना होगा। इसी कड़ी में गांव गांव में संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ मिले। 

इस मौके पर सरपंच यामिनी साहू, कार्तिकराम साहू, मनहरण साहू, कुमारी साहू,बीरसिंग,अम्बेद साहू, प्राचार्य देवेन्द्र दादर सहित शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news