धमतरी

लईका मड़ई का आयोजन
28-Jan-2024 7:14 PM
लईका मड़ई का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएसन कुरूद, मगरलोड द्वारा एक दिवसीय लईका मड़ई का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, बीआरसीसी राजेश पांडेय, सभापति मनीष साहू, एसो. जिलाध्यक्ष विनोद पांडे, उपाध्यक्ष मनोज चंद्राकर ने किया।

 शनिवार को इंडोर स्टेडियम कुरूद में आयोजित लईका मड़ई में निजी स्कूल के बच्चों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। मड़ई की तर्ज पर सभी ने झूलों का आनंद लिया। साथ ही विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा फूड स्टॉल लगाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक बारहमासी, करमा, बस्तरीहा ,जसगीत के अलावा विभिन्न राज्यों की लोक परम्परा से जुड़े मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति हुई। प्रभु श्रीराम के आगमन, देशभक्ति, सोशल मीडिया का प्रभाव, बेटी बचाव सहित सामाजिक, धार्मिक, शिक्षाप्रद नाटकों का भी मंचन किया गया।

अतिथियों ने निजी स्कूलों के इन प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि मड़ाई के माध्यम से बच्चों को सामूहिक रूप से मंच प्रदान किया गया, इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। मंच संचालन आरएन साहू, पोषण साहू, आभार प्रदर्शन एसो.अध्यक्ष गोविंद मगर ने किया।

इस मौके पर मुकेश कश्यप, पारखदास मानिकपुरी,चूड़ामणि साहू, अय्यूब खान, गोपाल मगर, वनिता,ज्योति मगर, रूबीना खान,सूचित बागे, गोपाल सेमराई, शिल्पा केला, दिव्या चंद्राकर, एसएन पंडा, आदित्य शुक्ला, मुकेश साहू, प्रकाश राजपूत ,कमल नारायण, जेके साहू, हितेंद्र, महेश, धनेद्र, त्रिलोक साहू, अर्जुन सिन्हा, साधना साहू, विजय,पोषण, नीरज, विक्रम साहू दिप्ती मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news