धमतरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नुक्कड़ नाटक
29-Jan-2024 4:15 PM
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नुक्कड़ नाटक

धमतरी, 29 जनवरी। जिला प्रशासन धमतरी द्वारा 25 जनवरी  को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस  अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के निर्देशन निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र धमतरी के संयोजक भूपेंद्र दास द्वारा लिखित नाटक जागो मतदाता जागो नाटक का मंचन किया गया, जिसमें स्वयंसेवक संकेत कुमार साहू, रितेश पटेल, भूपेश गंगबेर, ओमकार किरणबेर ,शैलेंद्र साहू ,नीतीश साहू, दीपचंद कुमार साहू, वेद प्रकाश सिन्हा अपनी अभिनय क्षमता से पात्रों को जीवंत करते हुए अलग-अलग स्थितियों को निर्मित करते हुए लोगों को जागरूक किया तथा नाटक के माध्यम से बताया कि वोट हमारा अधिकार है, वोट हमारा कर्तव्य है।

 जिसे हमें जागरुक होकर करना चाहिए. जाति, लिंग, धर्म, भाषा, क्षेत्र एवं लालच से दूर होकर हमें स्वतंत्र मतदान करना चाहिए तभी प्रजातंत्र मजबूत होगा .कलाकारों ने शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया स्नातक का दर्शकों ने लुत्फ उठाते हुए शत-प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित हुए

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news