धमतरी

समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सामने की पंक्ति में लाना ही असल गणतंत्र
29-Jan-2024 7:55 PM
समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सामने की पंक्ति में लाना ही असल गणतंत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 29 जनवरी। स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर में 26 जनवरी  को गणतंत्र का पर्व कुछ हटकर मनाया गया। प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने एकमतेन निर्णय लिया था कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा इस उत्सव में शामिल किया जाए।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ व्ही .पी.चन्द्रा सहित सभी शिक्षकों की मान्यता यही रही कि सिंगपुर में अति पिछड़ी जन जाति कमार निवास करती है। अत: क्यों न ध्वजोत्तोलन का कार्यक्रम कमार जन जाति के किसी व्यक्ति से सम्पन्न कराया जाए। कमार जन जाति को भी पता चले कि इस पर्व को मनाने के पीछे का इतिहास क्या है। खोज बीन के बाद समाज की सक्रिय महिला खम्मन बाई का नाम सामने आने पर उन्हें ध्वजोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर भारतीय गणतंत्र को सशक्त किया गया।

ज्ञात हो कि खम्मन बाई शिक्षा के प्रति बहुत जागरूक हैं तथा कमार बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिये कमार पालकों को सदैव प्रेरित करती रहती है। उसकी जागरूकता का ही परिणाम है कि आज उसकी बहू शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। गणतंत्र पर्व पर हजारों की भीड़ के बीच खम्मन बाई ने कहा विद्यालय में ध्वजोत्तोलन कर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। वह निरन्तर प्रयास कर रही है कि कमार बच्चे शत-प्रतिशत शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े। इस हेतु वह विद्यालय जा जाकर कमार बच्चों के बारे में पूछताछ करती रहती है।

प्राचार्य डॉ व्ही पी चन्द्रा ने कहा कि शोषित,दलित ,वंचित,पीडि़त व्यक्ति शासन की प्रत्येक योजना में यदि भागीदार बनता है तभी गणतंत्र  सही मायने में सफल होता है। इस गणतंत्र को सफल बनाने में शिक्षा की बड़ी भूमिका है। अत: हर पालकों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल होना है।

पालकों के सहयोग से गणतंत्र पर्व पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंगपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनमें मुख्यत:हेमा ध्रुव,उमेश्वरी यादव,बबली साहू,मीना मरकाम,सफीना बानो, रामेश्वरी बाई, भुनेश्वरी ध्रुव,योगिता सेन,कला बाई सेन,भुनेश्वरी कौशल,दीप्ति ग्वाल,सरिता यादव,लीला कंवर,विमला यादव, विमला सेन,सुनीता ध्रुव,यामिनी यादव,चंद्रिका यादव,उत्तरा दीवान,डी पी बागड़े, जीवन साहू,राधेलाल साहू,सरपंच फणीन्द्र गंगासागर,ग्राम पटेल जितेंद्र गंगासागर,डॉ नोहर साहू,अयूब खान रिजवी,रघु ठाकुर,धनन्जय साहू सहित संस्था के समस्त स्टाफ शामिल थे।

 समूचे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कल्याण कौशल,आर के साहू, राधेश्याम साहू तथा वेदराम सिन्हा ने तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता गोविन्द राम नेताम ने किया। इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा में पालकों की भूमिका को प्रमुखता से रेखांकित करने पर पालकों का  विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news