महासमुन्द

बेटी, बहन और मां एक साथ खिलखिला कर हंसती हैं,उस घर में वास्तु दोष नहीं होता-विधायक सिन्हा
12-Feb-2024 3:46 PM
बेटी, बहन और मां एक साथ खिलखिला कर हंसती हैं,उस घर में वास्तु दोष नहीं होता-विधायक सिन्हा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,12 फरवरी। महिला स्व सहायता समूह सशक्तिकरण एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का सामाजिक सहभागिता के माध्यम से संकल्प से शक्ति, संगठन में समृद्धि किए जाने के उद्देश्य से शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम का आयोजन डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल महासमुंद में किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व पार्षदों द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शक्ति वंदन अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और इसमें मातृ शक्ति का योगदान बढ़ रहा है। श्री सिन्हा ने कहा कि जिस घर में बेटी, बहन और मां एक साथ खिलखिला कर हंसती है उस घर में वास्तु दोष नहीं होता।

आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में नागरिकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, नगर पालिका अध्यक्ष तुमगांव राकेश चंद्राकर, स्थानीय जनप्रतिधि पार्षद मीना वर्मा, मनीष शर्मा, देवीचंद्र राठी, महेंद्र सिक्का, पवन पटेल, महेंद्र जैन, गंगाराम साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, जिला प्रशासन के अधिकारी.कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ शैल नाविक ने महतारी वंदन योजना, सामूहिक कन्या विवाह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और मुद्रा लोन के बारे में बैंक ऑफ  बड़ौदा के प्रतिनिधि संजय साहू ने तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में प्रेमशीला बघेल ने जानकारी दी।  

श्रम विभाग में चालू योजना के बारे में रेखा बेहरा ने विस्तार से जानकारी दी। पंचायत विभाग की पार्वती ध्रुव ने प्रधान मंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मंगला स्व सहायता समूह, तारिणी स्व सहायता समूह, निधि महिला स्व सहायता समूह, सूरज महिला स्व सहायता समूह, जय श्री महिला स्व सहायता समूह को उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news