महासमुन्द

सिकासेर से कोडार जलाशय तक नहर निर्माण सर्वेक्षण की मंजूरी
23-Feb-2024 2:42 PM
सिकासेर से कोडार जलाशय तक नहर निर्माण सर्वेक्षण की मंजूरी

केंद्र-राज्य सरकार का जताया आभार

बागबाहरा, 23 फरवरी। महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने बजट में  गरियाबंद जिले के सिकासेर जलाशय से महासमुंद जिले के  कोडार जलाशय तक नहर निर्माण सर्वेक्षण करने की स्वीकृति के लिए केंद्र की मोदी सरकार और विष्णुदेव सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

सांसद साहू ने बताया कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र  क्रमांक 9 के अंतर्गत गरियाबंद जिला के पैरी नदी में निर्मित सिकासेर जलाशय में जल भराव की क्षमता कम होने के कारण वर्षा ऋतु में कम समय में ही जल  भराव हो जाता है और अधिकांश जल व्यर्थ ही उलट से बहकर पुन: ही पैरी नदी में मिल जाता है ।  वही महासमुंद संसदीय क्षेत्र के सिमावर्ती क्षेत्र में विगत 8 से 10 वर्षो से सूखा एवम अकाल की स्थिति निर्मित होती है जिसके चलते किसानो की स्थिति काफी खराब हो गयी है । क्षेत्र में कृषि पर आश्रित कृषि मजदूर  आजीविका की तलाश में शहर एवं अन्य राज्यों में पलायन करते हैं। इस समस्या को देखते हुए हमारे द्वारा टोप्पो शिट के अनुसार गरियाबंद जिला के  सिकासेर जलाशय के पानी को नहर के माध्यम से छुरा एवम फिंगेश्वर की असिंचित भूमि को सिंचित सुविधा सहित बागबाहरा ब्लॉक के चंडी जलाशय , केशवा जलाशय , महासमुंद के कोडार जलाशय में होने वाली जल भराव में कमी की आपूर्ति को पूरा किया जा सकेगा । इस नहर निर्माण निर्माण कार्य से व्यर्थ बहने वाले जल का उपयोग महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के गरियाबंद एवम महासमुंद जिले में उपयोग किया जायेगा जिसमे हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।

सांसद साहू ने बताया कि गत वर्ष इस समस्या को ध्यानाकर्षण के लिए गरियाबंद जिले से रायपुर तक 150 किमी तक पद यात्रा किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में किसान, ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।

प्रेस वार्ता कर सांसद चुन्नीलाल साहू ने पदयात्रा में शामिल वरिष्ठ नेता मदन देवांगन , प्रेम साहू (मंडल अध्यक्ष बागबाहरा), भोजनाथ देवांगन (सांसद प्रतिनिधि) , पिलेश्वर पटेल ( मंडल अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण ) को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की, वहीं इस मांग के पूरा होने राज्य सरकार , केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस संघर्ष यात्रा में शामिल सभी ग्रामीण, किसान एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news