महासमुन्द

स्कूली बच्चों को गिनतारा से गिनती तरीके बताए
25-Jul-2024 2:57 PM
स्कूली बच्चों को गिनतारा से गिनती तरीके बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जुलाई। महासमुंद जिले के शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला केंदूढार में स्वच्छता दिवस मनाया गया। स्मार्ट माताओं के द्वारा बच्चों को एफएलएन किट के माध्यम से सिखाया गया। उनके द्वारा भाषायी और गणितीय कौशल का ज्ञान करवाने के लिए बच्चों को समूह में बांट कर कार्य कराया गया।

बच्चों को गिनतारा के माध्यम से गिनती गिनने के लिए कहा। वहीं कक्षा चौथी, पांचवी, छठवंीं, 7वीं व आठवीं के बच्चों को ज्यामितीय आकृतियों की समझ बढ़ाने के लिए समूह कार्य किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। स्मार्ट माताओं के द्वारा बच्चों को पेन और टॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुंदर लाल डडसेना ने किया।

इस मौके पर प्रधान पाठक, एमएच उस्मानी, चंदन सिंह रात्रे,सौभाग्य भोई, अनुपमा नायक, सुलोचना मांझी, सुंदरलाल डडसेना, नीला डडसेना,सरिता साहू, वृंदा डडसेना, पीलीबाई निषाद, सीमा चौहान, जयंती सिदार, कामिनबरीहा, कमला डडसेना मौजूद थी। इस अवसर पर बच्चों को समूह में बांट कर कार्य कराया गया।

बच्चों को गिनतारा के माध्यम से गिनती गिनने के लिए कहा। इस मौके पर पीटीआई खीरसागर कैवत्र्य ने बच्चों को जंप बार, फुगड़ी और मटका फोड़ खेल कराया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रधान पाठक अरूण प्रधान, वरिष्ठ व्याख्याता पोलस कुमार बरिहा, निर्मला शेष, सुवर्णा भोई, गुरूदेव कुमार,डीकेश कश्यप, शम्भू शरण कर, सीताकांत प्रधान, शोभाराम बंजारा, आरपी नायक, रोशनी त्रिपाठी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news