महासमुन्द

गरीबों का 45 क्विंटल चावल बेचने का आरोप
26-Jul-2024 2:33 PM
गरीबों का 45 क्विंटल चावल बेचने का आरोप

सेल्समैन को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,26 जुलाई। जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्यादित बैंक शाखा अंतर्गत साख सहकारी समिति अंकोरी के उपभोक्ता केन्द्र पलसापाली में गरीबों को वितरण किये जाने वाले पीडीएस चावल को सेल्समैन द्वारा एकमुस्त लगभग 45 क्विंटल बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि अंकोरी उपभोक्ता केन्द्र के सेल्समैन बसंत दीप ने लगभग 45 क्विंटल चावल बेच दिया है। पीडीएस का चावल नहीं मिलने से पलसापाली के ग्रामीणो में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जुलाई माह का चावल नहीं मिला है। सरपंच चतुर्भुज प्रधान ने बताया कि गांव के लगभग 54 राशनकार्ड धारकों को चावल दिया गया है। बाकी लोगों को नहीं मिल पाया है। पंचनामा बनाकर इसकी शिकायत की गई है। सुपरवाइजर भी जांच में आये थे।

समिति प्रबंधक छेदू निषाद ने कहा कि सोसायटी में राशन का मिलान किया गया, जिसमें 45 क्विंटल चावल और 2 क्विंटल से ज्यादा शक्कर कम पायी गयी है। सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन बसंत दीप को नोटिस दी गई है।  सूत्रों से पता चला है कि सेल्समेन ने इस घटना से पहले कायतपाली एवं अन्य उपभोक्ता केन्द्र में भी गरीबों के हक का चावल बेच खाया था। इस संबंध में बसना के खाद्य निरीक्षक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पलसापाली उपभोक्ता केंद्र में चावल वितरण की व्यवस्था कर दी गई है। वहां राशनकार्ड धारियों को चावल वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है और सेल्समैन बसंत दीप द्वारा गबन किये गये चावल की वसूली की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news