महासमुन्द

जांच के ठीक पहले नल जल पाइप गायब
26-Jul-2024 2:53 PM
जांच के ठीक पहले नल जल पाइप गायब

महासमुंद,26 जुलाई। महासमुंद जिले के बसना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी सप्लाई के लिए पानी टंकी के नीचे लगाई गई पाइप जांच से ठीक पहले चोरी हो गई है। यहां लागत राशि एक करोड़ से ऊपर है साथ ही गली में लगभग 10 किलोमीटर की लम्बाई तक पाइप लाइन बिछाना है। शिकायतकर्ता ने भंवरपुर में नल जल योजना के काम में गुणवत्ताहीन पाइप के इस्तेमाल को लेकर पीएचई विभाग सरायपाली से शिकायत की थी। शिकायत थी कि पाइप लाइन में बिना होलमार्क टेस्टिंग वाले पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

उक्त शिकायत को लगभग एक माह से ऊपर हो गया। जांच कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। शिकायतकर्ता के बार-बार कहने के बाद कल पीएचई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भंवरपुर गढ़ मैदान में बने पानी टंकी के पास पहुंचे तो पानी टंकी के नीचे लगे पाइप लाइन गायब हो चुका था। अधिकारियों के पूछने पर ठेकेदार के कार्य कर रहे मजदूरों ने कहा कि कल ही पाइप चोरी चली गई है। 

शिकायतकर्ता ने इस पर गंभीर आरोप लगाया है कि जांच में गुणवत्ता हीन पाइप का पोल खुलते देख पाइप को गायब किया गया है। यह सब ठेकेदार की लापरवाही और गुणवत्ताहीन सामान को छिपाने मामला है। क्योंकि यििद पाइप लाइन चोरी गई होती तो अभी तक चोरी की शिकायत विभाग या ठेकेदार द्वारा कर दिया जाता। विभाग का इस मामले में कहना है कि किसी अन्य दिन ठेकेदार और शिकायतकर्ता के समक्ष चिन्हांकित कर पाइप की जांच होगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news