महासमुन्द

कांवर यात्रा में देवपुर रेंजर काआदेश बाधक बना
24-Jul-2024 6:50 PM
कांवर यात्रा में देवपुर रेंजर काआदेश बाधक बना

बलौदाबाजार डीएफओ ने कहा- बाधा नहीं आने दी जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 24 जुलाई। सावन में इस वर्ष देवधारा से पवित्र जल कांवर पर उठाकर गंधेश्वर महादेव तक ले जाने वाली कांवर यात्रा में देवपुर रेंजर का एक आदेश बाधक बन गया है, वहीं बलौदाबाजार के डीएफओ ने बताया कि कांवर यात्रा में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। सुरक्षा के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

समीप के वन परिक्षेत्र देवपुर के अंतर्गत मशहूर जलप्रपात देवधारा है। इसी जलप्रपात में सावन भर शिवभक्तों का रेला लगा रहता है, परन्तु इस वर्ष क्षेत्रवासियों ने बताया कि देवपुर में पदस्थ रेंजर पुष्पेंद्र साहू ने देवधारा प्रवेश मार्ग में दो बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर देवधारा जाना तो दूर इसके मुख्य मार्ग के पास वाहन खड़ी करने से भी मना कर फरमान जारी किया है। जिससे इस सावन में कावडिय़ों द्वारा जल उठाने के स्थान पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया है। उक्त आदेश के सम्बन्ध में देवपुर रेंजर से ‘छत्तीसगढ़’ ने संपर्क करने की कोशिश की, परन्तु उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

पिथौरा के 2 हजार कांवरिये पहुंचते हैं

देवधारा से सिरपुर तक पैदल चल कर जाने के लिए नगर में समाजसेवी आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में बोलबम कावरिया संघ द्वारा यात्रा आयोजित की जाती है। यह यात्रा इस वर्ष 29 जुलाई से प्रारम्भ होगी जिसमें कोई 2000 शिवभक्त कांवरिये देवधारा से जल भरकर गंधेश्वर महादेव सिरपुर में अर्पित करेंगे।

शिवभक्तों को नहीं रोका जाएगा-डीएफओ

वहीं दूसरी ओर डीएफओ बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व बाघ एवं हाथियों का मूवमेंट उक्त क्षेत्र में देखा गया था, इसलिए एहतियात के तौर पर सुरक्षा हेतु किया गया है, परन्तु शिवभक्तों को कोई दिक्कत नहीं होगी। वन अमला उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news