महासमुन्द

खंभों में बरसों से दिन में भी जलती हैं बिजली
23-Jul-2024 2:22 PM
खंभों में बरसों से दिन में भी जलती हैं बिजली

जिला प्रशासन ने संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,23 जुलाई।
महासमुंद के इमली भांठा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 2, 3, और 10 में सार्वजनिक विद्युत पोल पर लगी लाइट्स दिनभर जलती रहीं तो स्थानीय निवासियों ने अनावश्यक दिन में लाइट जलने की खबर दी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने इस समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग एवं नगरपालिका अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम को तत्काल भेजा गया और समस्या का निवारण किया गया। परिणाम स्वरूप विद्युत पोल पर लगी लाइट्स को बंद कर तकनीकी समस्या को सुधार कर सही ढंग से संचालित किया गया। जिससे अनावश्यक बिजली की बर्बादी रोकी जा सकी।

इसके साथ ही क्लब पारा में स्थानीय निवासियों और समाचार पत्र की खबर पर फैले कचरे की सफाई की गयी। नगरपालिका ने इस पर भी सक्रियता दिखाई और सफाई कर्मचारियों को तैनात कर तुरंत सफाई करवाई। इस प्रयास से क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित की गई और स्थानीय निवासियों को एक साफ. सुथरा वातावरण मिला। वहीं नगर पालिका अधिकारी ने भी आम जन से अपील की कि वे घरेलू कचरा सफाई-कर्मियों के आने पर सफाई वाहन को दें, इधर-उधर ना डालें, अपने शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news