महासमुन्द

​बारिश : चिंगरौद-बम्हनी-बया-राजादेवरी में आगामी 6 दिन और बारिश अलर्ट
25-Jul-2024 2:54 PM
​बारिश : चिंगरौद-बम्हनी-बया-राजादेवरी में आगामी 6 दिन और बारिश अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जुलाई। चार दिनों से अंचल में हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि खेतों के लिए बारिश को वरदान माना जा रहा है, वहीं जिले के अनेक नाले अब उफ ान पर हैं, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बम्हनी चिंगरौद नाले पर पानी उफ ान पर है, वहीं पानी के अत्यधिक दबाव की वजह से पुल के मध्य का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके लोग यहां से जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं।  शासन-प्रशासन की ओर से यहां अब तक पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। मुख्यालय से राजिम जाने वालों को 7 किलोमीटर घूम कर राजिम जाना पड़ रहा है। इधर महानदी में पानी भराव होते ही निसदा बैराज के 9 तथा समोदा बैराज के 25 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, कोडार जलाशय में आज सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक ढाई फीट पानी का भराव हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अंचल में पिछले 4 दिनों से बारिश अब कहर का रूप धारण कर रही है। खासतौर पर परस_ी व बम्हनी के अनेक कच्चे घरों में बारिश का पानी घुस गया है। अनेक ऐसे भी घर हैं जिनमें खेतों में भरा पानी बहकर आ रहा है। इससे कुछ ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।  परस_ी के ग्रामीण राजेंद्र यादव के घर में खेतों से पानी बहकर आ रहा है। फलस्वरूप उन्हें परेशानी हो रही है। यही स्थिति संतोष टंडन के घर की भी है। बारिश की वजह से घर में सीलन है। कच्चे घर की नींव के ऊपर से लगातार पानी बहने से घर की दीवार के कभी भी ढह सकने का अंदेशा है।

जिले में आगामी 6 दिनों के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक चक्रवात परिसंचरण झारखंड के आसपास समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर पर फैल हुआ है। ऐसे में आगामी दिनों बारिश हो सकती है। वहीं आगामी 6 दिनों में मौसम में कोई भी बदलाव संभव नहीं है। इन सबसे बीच ही सावन लगने के बाद कृषि कार्य ने तेजी पकड़ ली है। वर्तमान में बोनी 85 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि रोपाई 50 प्रतिशत से ऊपर हो चुकी है। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रुक-रुक कर होने वाली बारिश किसानों के लिए फ ायदेमंद है। यदि स्थिति बिगड़ी तो उसके लिए भी विभाग ने पूर्व तैयारी कर रखी है। अब भी कम दिन में उपजने वाले बीज विभाग के गोदाम में रिजर्व हैं।

 मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में बारिश होने के हुए बाद रोपाई के कार्यों में तेजी आ गई है। किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों ने बताया कि धान की रोपाई की तैयारी कर रहे हैं। धान रोपाई जि के कार्य ग्राम बरबसपुर के ग्रामीण क्षेत्र मचेवा से परसकोल बिरकोनी, तुमगांव सहित जिले में रोपाई कार्य तेजी से चल रहा है। किसान और मजदूर खेतों में धान की रोपाई का कार्य में जुटे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news