महासमुन्द

गौरव पथ का हाल-बेहाल, पहली बारिश में ही चलना मुश्किल
24-Jul-2024 3:34 PM
गौरव पथ का हाल-बेहाल, पहली बारिश में ही चलना मुश्किल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 23 जुलाई। नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ का हाल-बेहाल हो चुका है। पहली बारिश में ही राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

ज्ञात हो कि  नगर के मुख्यमार्ग के पक्के मकानों को अब से करीब 8 माह पूर्व सडक़ के मध्य से 40 फीट दोनों ओर आनन फानन में तोड़ कर बरसात के पूर्व गौरव पथ का निर्माण पूर्ण करने की बात की जा रही थी, परन्तु गौरव पथ निर्माण पूर्ण करने के बजाय ठेकेदार लगातार अलग-अलग कार्य अलग-अलग दिशाओं के थोड़ा- थोड़ा किया जाने लगा, जिससे हालात इतने खराब हो गए कि नगर के पहुँचमार्ग चारों दिशाओं से गर्मी में धूल और अब बारिश में कीचड़ से सराबोर हो गए हंै। बारिश में गिर गिर कर चोटिल होकर चलने के लिए मजबूर हंै।

कलेक्टर के निर्देश का भी असर नहीं

ज्ञात हो कि विगत माह कलेक्टर महासमुंद लगातार क्षेत्र के दौरे पर आते थे। इस दौरे में उनका ध्यान गौरव पथ की ओर भी जाता था, जिसे देखकर वे ठेकेदार एवं नपं के जिम्मेदारों को फटकार लगाकर गौरव पथ समय सीमा में पूर्ण करने की हिदायत भी देते थे, परन्तु कलेक्टर के आदेश का भी ठेकेदार एवं नगर प्रशासन ने पालन नहीं किया, जिससे आम लोग परेशान हंै।

   बहरहाल नगर के गौरव पथ की जद में आने वाले कारोबारियों ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर महासमुन्द से मार्मिक अपील करते हुए आग्रह किया है कि उनका व्यापार विगत आठ माह से बन्द है। जिसके कारण अब रोजीरोटी की समस्या आ चुकी है इसलिए गौरव पथ का निर्माण तत्काल पूर्ण करवा कर राहत प्रदान करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news