महासमुन्द

साावन की झड़ी: नदी-नाले उफान पर, रोपाई में तेजी
23-Jul-2024 3:18 PM
साावन की झड़ी: नदी-नाले उफान पर, रोपाई में तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जुलाई।
सावन लगने के साथ ही जिला मुख्यालय सहित अंचल में झड़ी शुरू हो गई है जो मंगलवार सुबह 10 बजे समाचार लिखते तक जारी है। सावन की झड़ी से जहां गर्मी से व्याकुल लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। इस बार जून में फसल के लिए पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से किसान चिंतित थे, लेकिन सावन के पहले दिन ही अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। महानदी समेत कई नालों में पानी उफान पर है। 

जिले में एक जून के बाद से अभी तक मात्र 261.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जुलाई माह में शुरूआत के 15 दिनों में नाम मात्र बारिश हुई। बारिश न होने से लोग जहां उमस और गर्मी से हलाकान थे। वहीं किसान धान की फसल की बोआई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे। बीते रविवार को मौसम बदलने के साथ ही अच्छी बारिश की शुरूआत हुई जो कल सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी जारी है। 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों अच्छी बारिश की संभावना है। जिले में पिछले 24 घंटों में मात्र 10.2 मिमी औसत बारिश हुई है। जिसमें कोमाखान तहसील में सबसे अधिक रहा है। अब तक पिथौरा में 243.1, बागबाहरा में 251.0, कोमाखान में मात्र 186.9 मिमी बारिश हुई है। मालूम हो कि एक जून से अब तक जिले में मात्र 261.8 मिमी औसत बारिश हुई है जो पिछले पांच सालों में सबसे कम है।  मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में बने निम्न दाब के क्षेत्र की वजह से प्रदेश के मध्य हिस्सों में एक.दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार है। 

मालूम हो कि जिले में वर्तमान में बोनी 85 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि रोपाई 50 प्रतिशत से ऊपर है। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीच में थोड़ी स्थिति जरूर बिगड़ी थी लेकिन अब अकाल वाली स्थिति नहीं है। रुक-रुक कर होने वाली बारिश किसानों के लिए फायदेमंद है। अच्छी बारिश के बाद अब रोपाई के कार्यों में तेजी आ गई है। जिले के ग्राम बरबसपुर, मचेवा, परसकोल, बिरकोनी, तुमगांव सहित जिले में रोपाई कार्य तेजी से चल रहा है। किसान और मजदूर खेतों में धान की रोपाई का कार्य में जुटे हुए हैं। मासम विभाग के अनुसार आगमी 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news