महासमुन्द

वल्लभाचार्य में प्राणीशास्त्र विभाग का साप्ताहिक कार्यक्रम
28-Feb-2024 4:00 PM
वल्लभाचार्य में प्राणीशास्त्र विभाग  का साप्ताहिक कार्यक्रम

महासमुंद, 28 फरवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनुसुइया अग्रवाल एवं प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत से किया गया। तत्पश्चात उद्बोधन सत्र में विज्ञान संकाय प्रमुख करूणा दुबे सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, कार्यक्रम संयोजक मनीराम धीवर सहायक प्राध्यापक भौतिकी, प्रियंका सोनवानी सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल द्वारा उद्बोधन किया गया।

सात दिवसीय इस कार्यक्रम में कल 27 फरवरी मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता रखा गया जिसकी थीम गल्र्स इन साईंस रखा गया था। द्वितीय सत्र में पांच प्रतिभागियों ने उक्त थीम पर भाषण प्रस्तुत किया। जिसमें भूमिका दुबे प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर खुशी वर्मा एवं तृतीय स्थान पर आशीष सिन्हा रहे। निर्णायक के रूप में करूणा दुबे सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, जीवन लाल साहू अतिथि व्याख्याता भौतिकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रथम सत्र में प्रियंका सोनवानी सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र एवं द्वितीय सत्र में जीवन लाल साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोमल साहू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news