महासमुन्द

मवेशी बाजार को बंद करने की मांग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
29-Feb-2024 2:04 PM
मवेशी बाजार को बंद करने की मांग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 फरवरी।
सरायपाली और बिछिया के मवेशी बाजार बंद करने की मांग विश्व हिंदू परिषद् तथा बजरंग दल ने अनुविभागीय अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी से की है।

ज्ञापन सौंपकर उन्होंने कहा है कि गौ हत्या के लिए बेचे गए गौ वंशों से जो धनराशि एकत्रित की जाती है, उससे राष्ट्र विरोधी आतंकवादी गतिविधियों को संचालित किया जाता है। इसका संचालन बड़े सक्रिय आतंकी संगठन और उनसे जुड़े एक बड़े नेटवर्क द्वारा किया जाता है। जिसमें छत्तीसगढ़ को लक्षित कर यहां के अंतरराज्यीय राज्य सीमाओं के क्षेत्रों में भारी संख्या में सुनियोजित संगठित संरचनात्मक ढंग से भारी मात्रा में प्रतिदिन गौ तस्करी होती है। जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और ओडिशा बॉर्डर क्षेत्र में अधिकांशत: गौ वंशों की तस्करी होती है। 

सरायपाली भी ओडिशा सीमा से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण यह यहां के गौ तस्करों के लिए एक सुव्यवस्थित सरल और सहज क्षेत्र है। इसलिए यहां के बिछिया और सरायपाली मवेशी बाजारों से भी हजारों की संख्या में पैदल हांक कर और अवैध परिवहनों के माध्यम से तस्करी की जाती है। जिसे ध्यान में रखते हुए बजरंग दल ने प्रशासन को संवैधानिक रूप से विधिवत ज्ञापन सौंप कर आक्रोश जताया है। तस्करियों के बड़े सक्रिय केंद्र बिछिया और सरायपाली मवेशी बाजार को तत्काल बंद करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news