महासमुन्द

राईस मिल की 11 एकड़ कृषि भूमि डेढ़ करोड़ से अधिक में नीलाम
29-Feb-2024 3:10 PM
राईस मिल की 11 एकड़ कृषि भूमि डेढ़ करोड़ से अधिक में नीलाम

किसानों को ब्याज सहित पूरी राशि का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 फरवरी। महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर की 11 एकड़ कृषि भूमि डेढ़ करोड़ से ऊपर में नीलाम हुई।

तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017.18 में किसानों से धान खरीदी करने बाद 57 किसानों को 1 करोड़ 61 लाख 75 हजार 282 रुपए का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ  किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग की थी।

 उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08-10-2021 के परिपालन में 28 फरवरी 2024 को तेजप्रकाश चंद्राकर की स्वामित्व वाली ग्राम बनसिवनी पहन 29 स्थित 11 एकड़  कृषि भूमि की नीलामी अधिकतम बोली एक करोड़ पांच लाख रुपए में विनय अग्रवाल निवासी महासमुंद द्वारा खरीदी किया गया वहीं एक करोड़ 2 लाख रुपए हेमंत चंद्राकर पिटियाझर महासमुंद ने और एक करोड़ 50 हजार रुपए की बोली राधेश्याम साहू कोसरंगी महासमुंद ने लगाया था।

नीलामकर्ता अधिकारी एवं तहसीलदार महासमुंद शेखर मंडई, कृषि उपज मंडी महासमुंद के प्रभारी सचिव कमलनारायण ध्रुव, ग्राम पंचायत कौदकेरा सचिव राजकुमार ध्रुव, उपसरपंच हृदयलाल, पंच शिवकुमार चंद्राकर के समक्ष नीलाम प्रक्रिया में कुल 24 खरीददारों ने भाग लिया।

मालूम हो कि 10 मार्च 2023 को महामाया एग्रोटेक की नीलामी 1 करोड़ 29 लाख 30 हजार रुपए में हुई थी जिसमें से 1 करोड़ 28 लाख, 82 हजार 715 रुपए का भुगतान किसानों को किया गया था। बाकी किसानों का बकाया, मंडी शुल्क, एक्सिस बैंक का बकाया लगभग 89 लाख रुपए की वसूली बकाया रह गया था।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने बताया कि किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी प.ह.नं.29 जिला महासमुंद में स्थित है उसे न्यायालय तहसीलदार द्वार 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को 11 बजे’ ग्राम पंचायत कौंदकेरा में खुली बोली के द्वारा नीलाम करवाया गया जो कुल 14 खसरों में है। जिसकी कुल रकबा 4.40 हेक्टेयर11 एकड़ है। इसका आधार मूल्य 37 लाख 23 हजार 700 रुपए रखी गई थी। नीलामी के दौरान भुगतान प्राप्त करने वाले शंकर चंद्राकर, पवन चंद्राकर, रूपन चंद्राकर, खोमन सिन्हा, बिसहत चंद्राकर, बंशी साहू, खिलावन यादव, गोवर्धन चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू, राजेन्द्र चंद्राकर, चुन्नी चंद्राकर, बलदाऊ चंद्राकर, नीलू साहू, हीरालाल धीवर, राजू चंद्राकर, श्रवण कुमार, दिनेश चंद्राकर, रामू देवांगन सहित किसान भुगतान संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news