महासमुन्द

हफ्ते भर में फिर गड्ढे, सडक़ को दुबारा बनाने की मांग
29-Feb-2024 7:28 PM
हफ्ते भर में फिर गड्ढे, सडक़ को दुबारा बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 29 फरवरी। बलौदाबाजार वन मण्डल क्षेत्र के देवपुर वन परिक्षेत्र द्वारा देवरूम बेरियर से देवगांव पहुंच मार्ग में विभाग द्वारा की गई भारी गड़बड़ी की जांच करवा कर डब्ल्यूबीएम सडक़ को दुबारा बनाने की मांग की है।

गुणवत्ताविहीन सडक़ निर्माण के एक सप्ताह के भीतर ही सडक़ में पुन: बड़े बड़े गड्ढे बन गए है, जिससे ग्रामीणों का दुपहिया से चलना भी दूभर हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवगांव पहुंच मार्ग हेतु पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। लिहाजा इस सडक़ को वन विभाग द्वारा बनाया गया है। जो कि पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है।

वन- विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से उक्त मार्ग के लिए स्वीकृत 73 लाख के स्थान पर  मनमानी के साथ मात्र 20 लाख खर्च कर इसे गुणवत्ताविहीन सडक़ बनाया गया है। इसमें बोल्डर के स्थान पर फर्सी पत्थर के टुकड़े का उपयोग किया गया है। सडक़ निर्माण कार्य में 40-60 एमएम गिट्टी की जगह 30-40 एमएम का उपयोग किया गया है। इसके अलावा सडक़ हेतु आवश्यक मुरुम के स्थान पर सडक़ किनारे की मिट्टी का उपयोग किया गया है जिससे अभी से सडक़ में धूल ही धूल दिखाई दे रही है, जबकि इस निर्माण में मुरुम का उपयोग किया जाना चाहिए। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उक्त सडक़ की शिकायत की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कर भृष्ट अफसरों को निलंबित कर उक्त सडक़ पुन: गुणवत्ता अनुसार बनाये जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news