बेमेतरा

गैस एजेंसी में तोडफ़ोड़ करने वाले 6 गिरफ्तार
01-Mar-2024 2:41 PM
गैस एजेंसी में तोडफ़ोड़  करने वाले 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च।
गैस एजेंसी में घुसकर कर्मचारी से मारपीट हुआ एजेंसी में कार्यालय में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर धारा 294, 506, 323, 427, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों पर धारा 151 के तहत अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। सभी युवक 20 से 25 साल की उम्र के हैं। एजेंसी के कर्मचारियों के अनुसार सभी आरोपी नशा किए हुए थे।

मोटरसाइकिल को ठोकर मारने को लेकर विवाद

एजेंसी कर्मचारी विकास ने पुलिस को बताया कि कृषि उपज मंडी काम्प्लेक्स रायपुर रोड बेमेतरा एजेंसी कार्यालय के सामने मोटर सायकल खड़ी थी। शाम करीबन 05.30 बजे आरोपी रवि साहू अपने तीन दोस्तों के साथ अपने मोटर सायकल में रांग साईड आकर एजेंसी की मोटर सायकल को ठोकर मार दी। मोटरसाइकिल को ठोकर मारने के संबंध में पूछने पर आरोपों रवि साहू, विक्रम यादव, सितेन्द्र पटेल, प्रदीप यदु, दालेश्वर साहू, गणेश पटेल सभी मिलकर एक राय होकर, अश्लील गालियां देते हुए इसे जान से मारने की धमकी देते हुए, मारने के लिए पत्थर उठा लिए थे।

आरोपियों ने एजेंसी कार्यालय में घुसकर की तोडफ़ोड़

इस दौरान बीच बचाव करने आए साथी विकास को हाथ मुक्का व पत्थर के टुकड़ा से मारपीट किया। इसके बाद एजेंसी कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ करने लगे। जिसमें करीब 20 से 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस कार्रवाई में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, छत्रपाल डहरिया, आरक्षक राहुल यादव शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news