बेमेतरा

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान: 96 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
02-Mar-2024 2:20 PM
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान: 96 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

बेमेतरा, 2 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत जिले में 03 मार्च को होगी। तीन दिवसीय अभियान में शून्य से 05 साल उम्र तक जिले के कुल 95862 बच्चों को पोलियों की खुराक दी जाएगी। अभियान में पहले दिन 03 मार्च को बूथ स्तर पर शून्य से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। दूसरे व तीसरे दिवस बूथ गतिविधि में छुटे हुए बच्चों को टीकाकरण टीम के द्वारा घर-घर जाकर कर पोलियों की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान की तैयारियां अंतिम स्तर पर है। जिला स्तर से विकासखण्डों में निगरानी व निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। डॉ. कोहाड़े ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मितानिन कार्यक्रम, शिक्षा विभाग के आवश्यक सहयोग से सफल बनाया जाएगा।

पोलियो पिलाने मोबाइल टीम का गठन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस चुरेन्द्र ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के दौरान विकासखण्ड बेमेतरा में 26 हजार 506, साजा में 22 हजार 89, नवागढ़ में 25 हजार एवं विकासखण्ड बेरला में 22 हजार 258 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी, जिले में पहुंच विहीन क्षेत्र, मेला बाजार, ईंट भ_ों, घुमंती सहमूहों और मलीन बस्ती में जाकर शून्य से 05 वर्ष के बच्चों का चिन्हांकन कर पोलियों की खुराक पिलाने के लिए मोबाईल टीम का गठन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news