धमतरी

श्रीरामलला दर्शन के लिए कुरुद से पहला जत्था अयोध्या रवाना
06-Mar-2024 3:40 PM
श्रीरामलला दर्शन के लिए कुरुद से पहला जत्था अयोध्या रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 6 मार्च। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत क्षेत्र के चयनित 17 यात्रियों को अधिकारी एवं सियासी दल से जुड़े लोगों ने रामलला दर्शन हेतु हरी झंडी दिखाकर बस से अयोध्या धाम के लिए रवाना किया ।

 मंगलवार को जनपद पंचायत से कुरुद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चयनित 17 लोगों को रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम के लिए रवाना करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, सुरेश अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राममंदिर में विराजित प्रभू श्रीराम के दर्शन हेतु प्रदेश की भाजपा सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना बनाई है।

जिसके तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को सरकारी खर्च पर अयोध्या भेजा जा रहा है। जि

समें कुरुद विधानसभा के कुछ लोगों को अभी जाने का सौभाग्य मिला है।

यह योजना आगे भी जारी रहेगी, निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है।  इस अवसर पर तहसीलदार एमके भारद्वाज, सीईओ बीआर वर्मा, राकेश ध्रुव, विकास चन्द्राकर, कमलेश रेड्डी,बीबी पंचायन, किशोर यादव, प्रकाश चन्द्राकर, धनेश्वर निर्मलकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news