धमतरी

मैं निमित्त मात्र हूं असली प्रत्याशी कमल और मोदी-रूपकुमारी
12-Mar-2024 3:02 PM
मैं निमित्त मात्र हूं असली प्रत्याशी कमल और मोदी-रूपकुमारी

भारत को विश्वशक्ति बनाने मोदी सरकार जरूरी-अजय चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद,12 मार्च। देश है तो हम हैं, हमारी पहचान भगवान राम से है, वे स्थापित हो गए तो भारत की राष्ट्रीयता, हमारी संस्कृति और वैभव स्थापित हो गया, इस चुनाव में हमारा मुद्दा भारत का नवनिर्माण है, इस काम को पूरा करने में जुटे मोदी जी को जिताने हमको जी-जान से जुटना होगा, तभी हम सांप बिच्छू, नेवलों के गठबंधन को हरा सकते हैं। उक्त बातें कुरुद के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्लस्टर प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने कही।

सोमवार को पुराना मंडी प्रांगण में कुरुद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें महासमुंद लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि मैं तो निमित्त मात्र हूं असली प्रत्याशी कमल और मोदी हैं, दिल्ली में तीसरी बार मोदी सरकार बनाकर ही 2047 तक हम भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में मेरा सभी गांवों और मतदाताओं तक पहुंचना संभव नहीं है, अत: आप सभी अपने आप को उम्मीदवार समझकर चुनाव लड़ें और कमल फूल को जिताएं।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने मतदाताओं को याद दिलाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में मुझे 92 हजार की लीड मिली थी लेकिन इस बार जीत का अंतर 2 लाख होना चाहिए। कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने बताया कि 24 सौ गांव और 22 बूथों तक उम्मीदवार का पहुंच पाना संभव नहीं है, इसलिए सभी विधानसभा मुख्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से प्रत्याशी से मुलाकात कराई जा रही है। इसके बाद हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपनी छोटी मोटी वैमनस्यता को भूलाकर एकजुटता से चुनाव लड़ पार्टी की जीत सुनिश्चित करें।

 इसके पूर्व विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी, भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, एलपी.गोस्वामी,  ज्योति चन्द्राकर, गौकरण साहू, भीमदेव साहू आदि ने कार्यकर्ताओं से विकसित भारत की कल्पना को साकार करने चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।

इस मौके पर देश में मोदी, प्रदेश में साय और क्षेत्र में विधायक चन्द्राकर के नेतृत्व को स्वीकार कर कुछ कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा।  कुछ की घर वापसी सहित करीब सौ लोगों का पार्टी प्रवेश कराया गया। जिनका वरिष्ठ नेताओं ने भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।  इस अवसर पर रविकांत चन्द्राकर, भानु चंद्राकर कुलेश्वर चंद्राकर, मालकराम साहु, कृष्णकांत साहू, हरिशंकर सोनवानी सिंधु बैस, टिकेश जागृति साहू, हरख जैन, पूजा लोकेश साहू, तामेश्वरी साहू, रामस्वरूप पूर्णिमा साहू, सत्यप्रकाश सिन्हा, झागेश्वर, संतोष ध्रुव, सहित चारों मंडल के पदाधिकारी-सदस्य, सेक्टर प्रभारी, शक्तिकेन्द्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, मोर्चा-प्रकोष्ठ बूथ अध्यक्ष पालक एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news