धमतरी

बिहान संगठन जैसे अनेक समूह जिससे हो रही है नारीशक्ति मजबूत - रंजना
13-Mar-2024 4:45 PM
बिहान संगठन जैसे अनेक समूह जिससे हो रही है नारीशक्ति मजबूत - रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 मार्च। ग्राम रुद्री में पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया लाखों के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के बहनों से मुलाकात किए एवं लखपति दीदियों को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किए।

ग्राम पंचायत रुद्री में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमल से लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ, जिसमें महिला समूह के लिए वर्कशेड निर्माण कार्य का लोकार्पण, मंच के पास क्रांक्रीटीकरण निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं फागू धनकर घर से राकेश साहू परमेश्वर घर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधि विधान से पूजा-अर्चना कर संपन्न हुआ।

रंजना साहू ने कहा कि एकता में शक्ति है नारी शक्ति को जब-जब मौका मिला है तब तब साबित किए हैं कि नारी अब अबला नहीं सबला बन चुकी है। एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करें और आगे बढ़े, नारी शक्ति आर्थिक सामाजिक राजनीतिक क्षेत्रों में आगे बढक़र नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। इसी तरह बिहान संगठन जैसे अनेक समूह है साथ ही साहू ने निर्माण कार्यों की बधाई दिए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने निरंतर गांव में हो रहे विकास कार्य के लिए रंजना साहू का आभार प्रकट किया एवं क्षेत्र के विकास के निरंतर उनकी सहभागिता उनके प्रयास की सराहना किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच अनिता यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किए एवं निर्माण कार्यों के स्वीकृति प्रदान करने के लिए एवं वर्कशेड निर्माण कार्य के लोकार्पण में महिती भूमिका निभाते हुए रंजना डीपेंद्र साहू का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, उपसरपंच प्रीतम साहू, गोपाल साहू, महेश्वरी साहू, पुरुषोत्तम साहू, राजाराम साहू, धु्रव कुमार साहू, त्रिभुवन साहू, ऋषि धु्रव, शैलेंद्र वानखेड़े, राधाबाई, निर्मला साहू, मीना साहू  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news