धमतरी

बालिका स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर कार्यशाला
13-Mar-2024 4:45 PM
बालिका स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 मार्च। नोनी उत्थान योजना का एकदिवसीय कार्यशाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र भोथली में आयोजन किया गया। जिसमें संकुल केंद्र के प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी विद्यालय के शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में स्वाति सोरी व्याख्याता द्वारा बालिकाओं को स्वस्थ व सशक्त बनाने हेतु उपायों के बारे में जानकारी दिया गया तथा किशोरावस्था में होने वाले बदलाव व समस्या को समझ कर उसके समाधान निकालने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साइबर क्राइम से बचाव, लैंगिक अपराध 2012 की जानकारी ,फास्टर योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ,नोनी सुरक्षा योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यालय की प्राचार्य संयोगिनी रामटेके द्वारा गुड टच बेड टच एवं किशोरी स्वास्थ्य तथा बालिकाओं को शिक्षा खेलकूद एन एस एस स्काउट गाइड रेड क्रॉस व विभिन्न गतिविधियों में कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। इस हेतु कार्य योजना बनने पर जोर दिया गया ।एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू द्वारा भी विद्यालय में स्काउट गाइड रा से यो द्वारा छात्र छात्राओं को अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। संकुल समन्वयक कुंदन ढालेन व व्याख्याता रामशरण मिश्रा ने भी नोनी उत्थान कार्यशाला व कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। विद्यालय में कराटे प्रशिक्षण द्वारा आत्मरक्षा करने हेतु विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई।

इस कार्यशाला में संकुल भोथली के रेणुका धु्रव, रेखा देहारी, किशोरी कश्यप, विमला साहू ,दीप्ति शुक्ला, सरिता साहू, हितेश साहू ,संतोषी साहू, योगेश्वरी चंद्राकर, चमेली साहू ,दीप्ति पोटाई, मनीषा धु्रव,प्रमिला साहू, श्रद्धा गूगेल,ममता केरकेट्टा तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news