धमतरी

मेरी मां कर्मा धार्मिक फिल्म का प्रचार-प्रसार धमतरी में
14-Mar-2024 4:43 PM
मेरी मां कर्मा धार्मिक फिल्म  का प्रचार-प्रसार धमतरी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 14 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध निर्माता डीएन साहू व यूके साहू, प्रसिद्ध भजन गायक राष्ट्रीय स्टार प्रचारक  गुरुशरण साहू का आगमन बुधवार को रुद्री रोड गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय धमतरी में हुआ। अतिथियों का गुलाल तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया।  सभी को मेरी मां कर्मा फिल्म का पंपलेट, पोस्टर एवं प्रचार हेतु पीला सफा सभी प्रबुद्ध जनों को प्रदान किया गया।

निर्माता डीएन साहू ने बताया कि यह आराध्य देवी मां कर्मा के जीवन पर आधारित हिंदी धार्मिक फिल्म है जिसका निर्माण मुंबई में किया गया है। तथा राष्ट्रीय स्टार के कलाकार इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के कलाकार ओकार दास मानिकपुरी, गजानन साहू धमतरी ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। पांच अप्रैल को यह फिल्म पूरे भारत के सिनेमाघर में लगाई जाएगी। इसके गाने सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल  द्वारा गया गया है तथा इसके पोस्टर, गीत व ट्रेलर को काफी प्रशंसा प्राप्त हो रही है।

1008 वर्ष पूर्व मां कर्मा का आगमन व उनकी लीलाओं तथा दीन दुखियों के प्रति प्रेम, सहानुभूति व सत्य, अहिंसा के मार्ग का अनुसरण कर किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण को खिचड़ी का भोग खिलाती थी, जो एक महाप्रसाद के रूप में आज भी मान्यता है पाखंड व आडंबरों को दूर कर प्रेम, सहिष्णुता,  सामंजस्य व समाज को एकता के सूत्र में बांधने का सुंदर संदेश इस फिल्म में दिया गया है। आम नागरिकों से सादर निवेदन किया गया है कि इस फिल्म को थिएटर में जाकर पूरे परिवार के साथ सर्व समाज के व्यक्ति देखे व प्रेरणा ले। प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर स्टार प्रचारकों की भी नियुक्ति की गई है।

धमतरी जिला में डॉ. गणेश प्रसाद साहू, भागवताचार्य कुमारी भूमिका साहू, गजानंद साहू, गुरुशरण साहू, त्रिभुवन लाल साहू आदि द्वारा जोर-सोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस गरिमामय कार्यक्रम में अपना सुझाव व मार्गदर्शन धमतरी के साहू समाज जिला अध्यक्ष श्री अवनेंद्र साहू , डॉ. ए. के. गजपाल, सियाराम साहू, यशवंत साहू, लीलाराम साहू, एन.आर.यादव, दानीराम साहू अधिवक्ता, डॉ रेखराज साहू, लक्ष्मी नारायण साहू पूर्व अध्यक्ष, घनश्याम साहू सरपंच, नंदकुमार साहू, कृष्णा राम साहू, शेखन साहू, डॉ पवन गजपाल, राजकुमार साहू, माखनलाल साहू, डीगेश साहू, चुनेश साहू, डॉ. जे.एल. देवांगन, धेनु राम साहू, बसंत कुमार साहू आदि ने एक स्वर में फिल्म के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देने हेतु तथा लोगों को प्रेरित करने हेतु संकल्प लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news