धमतरी

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण, विधायक ने ली तैयारी बैठक
16-Mar-2024 2:51 PM
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण, विधायक ने ली तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 16 मार्च। दो महीने बाद कुरूद में होने वाली ख्यातनाम कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा की तैयारियों को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने आयोजन समिति से कार्यक्रम की जानकारी लेकर सभी कामों को योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि आगामी 16 से 22 मई तक कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कार्यक्रम तय हुआ है। जिसकी व्यवस्था को लेकर पांच जनपथ स्थित अपने निज निवासी में विधायक श्री चंद्राकर संबंधित पक्ष एवं गणमान्य जनों की बैठक ली। उन्होंने कथावाचक को वर्तमान समय का सबसे बड़ा क्राउडकैचर बताते हुए, भीड़ को संभाल सुव्यवस्थित कार्यक्रम कराने पर जोर दिया।

विधायक ने कहा कि नगर में अब तक का यह सबसे बड़ा आयोजन है। भीड़ को व्यवस्थित करना पहला उद्देश्य रहे। उन्होंने इस प्रोग्राम में अन्य सामाजिक लोगों, सामाजिक संगठनों और सेवा भावी संस्थाओं को जोडऩे पर जोर दिया। आयोजकों ने बताया कि कुरुद राजिम मार्ग में 3000 स्क्वेयर फीट का मंच एवं शिव महापुराण सुनने वाले श्रद्धालुओं के लिए 3 लाख स्क्वेयर फीट का मजबूत पंडाल बनाया जाएगा। इसके लिए अभी से जमीन समतलीकरण का काम किया जा रहा है।

बैठक में कथा स्थल पहुंचने वाले जन सैलाब की सुव्यवस्था एवं सुविधाओं पर विशेष रूप से विचार किया गया। जिसमें गर्मी के कारण पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पानी पाउच से लेकर टैंकर की चौबीसों घण्टे उपलब्धता पर जोर दिया गया। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा खिचड़ी, पोहा आदि स्वल्पाहार बाटने के लिए पंडाल में पृथक स्थान बनाने, शौच एवं स्नान आदि दैनिक जरुरत के लिए भी अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था बनाने, यातायात एवं साफ-सफाई व्यवस्था पर उपस्थित लोगों से सलाह लेकर सभी मामलों में चाक चौबंद इंतजाम करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाज प्रमुख, संघ संगठन के पदाधिकारी एवं मिलर्स, व्यापारी एवं युवावर्ग शामिल था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news