धमतरी

ऑल इंडिया साइकिल राइडर योगेश मरकाम पहुँचे बोराई
16-Mar-2024 7:35 PM
ऑल इंडिया साइकिल राइडर योगेश मरकाम पहुँचे बोराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 16 मार्च। सिहावा अंचल के दूरस्थ गाँव लिखमा, बोराई से निकल कर पूरे देश का भ्रमण कर अपने नाम के आगे ऑल इंडिया साइकिल राइडर जोडऩे वाले युवा योगेश मरकाम नया कीर्तिमान रचकर वापस अपनी धरती लिखमा, बोराई पहुँचे।

योगेश मरकाम ऑल इंडिया साइकिल राइड करने के बाद 9 दिसम्बर 2023 को साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ, हसदेव बचाओ उद्देश्य को लेकर ऑल छत्तीसगढ़ साइकिल राइड पर निकले थे। जो अब छत्तीसगढ़ के  पूरे 33 जिले का भ्रमण कर वापस अपने गाँव पहुँच गए हैं। जिनके आने की खुशी उनके घर-परिवार, गाँव-मोहल्ले और दोस्तों के बीच देखने को मिली साथ ही शुक्रवार बोराई बाजार का माहौल भी काफी उत्साहित करने वाला था। योगेश मरकाम के साथ राजेन्द्र आयाम, अमरकंटक (म.प्र.), राजीव कुमार महतो, जामतारा (झारखंड) भी साइकिल राइड पर साथ रहे।

योगेश मरकाम ने बताया कि वे लगभग 4200 किमी की सायकल यात्रा कर अपना पूरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण बचाओ,हसदेव बचाओ था।

इस मौके पर जोहार आदिवासी कला मंच,छ.ग. की ओर से पुरूड़ जोहार सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान के बारे में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप कुंजाम ने बताया कि जोहार आदिवासी कला मंच प्रदेश स्तरीय मंच है जो आदिवासी समाज के सभी प्रकार के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा उचित मार्गदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है।

इस पहल के तहत विशेष कार्य करने वाले आदिवासी समाज के प्रतिभाओं को पुरूड़ जोहार सम्मान से सम्मानित किया जाता है। जोहार आदिवासी कला मंच, छ.ग. के प्रतिनिधि के रूप में जिलाध्यक्ष, धमतरी भानुप्रताप कुंजाम (माइक्रो आर्टिस्ट, लेखक), सदस्य- महेंद्र साक्षी (चित्रकार, रंगोली कलाकार), सुधीर देव (बोनसाई आर्टिस्ट), खिलेश सोरी (फोटोग्राफर), फलेन्द्र कश्यप (मूर्तिकार), जुगल किशोर मरकाम, तरूण  कुमार समरथ, माखन सलाम, टिकेश सेठिया, सुरज प्रकाश सेन, मनीष कतलाम, मिथलेश साहु, रोहन यदु, अमरित मरकाम तथा गाँव के अन्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news