धमतरी

ग्राम मेचका नगरी में हुआ फॉरेस्ट ऑफ लाइफ महोत्सव
17-Mar-2024 2:45 PM
ग्राम मेचका नगरी में हुआ  फॉरेस्ट ऑफ लाइफ महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 मार्च।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नगरी के शिक्षकों एवं छात्रध्यापकों ने वन विभाग, तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ मिलकर नगरी के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम मेचका में फॉरेस्ट ऑफ लाइफ महोत्सव का आयोजन 13 मार्च को किया। यह महोत्सव कार्यक्रम फॉरेस्ट ऑफिस में संपन्न हुआ।  जिसमें 5 विद्यालयों से 189 छात्र, 13 शिक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।

डाइट नगरी के प्राचार्य के.एस.ध्रुव ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले जनवरी माह से चल रहा है जो की पहले  शंकरदाह, डाइट नगरी, और अभी मेचका में आयोजित हुआ हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम विद्यालय एवं महाविद्यालय के बच्चों एवं आम जन मानस को जंगलों से जोडऩे का प्रयास कर  रहे हैं। हमारे छात्राध्यापक अलग अलग पैनल के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्रदान कर रहे है जैसे जंगलों की उत्पत्ति कैसे हुई, हमें जंगलों से किस प्रकार जीवन उपयोगी औषधीया प्राप्त होती है, जंगलों के विनाश से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, हम जंगलों को कैसे बचाए आदि। 

इस आयोजन को सफल बनाने में डाइट के छात्राध्यापक सचिन साहू, तरुण ध्रुव, कौशल पाल, रमेश कुमार, चिंटू राम, ज्योति साहू, मानसी साहू, गीतांजलि साहू, अनिल साहू, टाकेश्वर, टिकेश्वर मरकाम, प्रीति यादव, दीपक कुमार, भक्तराज, टूम्मन, सौरभ, टिकेश्वर साहू, लोमश, चित्ररेखा साहू, विनीता, तरुण राय , फॉरेस्ट रेंजर अरसी कन्हार देवदत्त तारम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news