धमतरी

पूर्व विधायक ने सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर पीएम का आभार जताया
17-Mar-2024 3:13 PM
पूर्व विधायक ने सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर पीएम का आभार जताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 मार्च।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की महिलाओं को तोहफा देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम कर और उसके बाद गुरुवार को पेट्रोल डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर दर कम कर देशवासियों को बड़ी राहत दी गई, जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा पहले महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भारत सरकार ने सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट देने का निर्णय लिया जो नारी शक्ति के उत्थान के लिए बहुत बड़ा कदम है, और उसके ठीक बाद देशवासियों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रु प्रति लीटर की कटौती करने का निर्णय किया है। 

मोदी जी के प्रयासों से देश में पेट्रोल के दाम में पिछले ढ़ाई वर्षों में लगभग 15 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम में लगभग 17 रु प्रति लीटर की कमी आई है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने उज्ज्वला योजना की सब्सिडी को भी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिससे देशवासी बेहद खुश हैं। यह देशवासियों को मोदी का उपहार है। देश के प्रत्येक नागरिकों एवं महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री जी के इस उल्लेखनीय कार्य की सभी ओर प्रशंसा हो रही है, हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का धन्यवाद करते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news