धमतरी

झिरिया धोबी समाज के अधिवेशन में पहुंचे विधायक
17-Mar-2024 7:09 PM
झिरिया धोबी समाज के अधिवेशन में पहुंचे विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 मार्च। कुरुद में धमतरी जिला झिरिया धोबी समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन रखा गया। जिसमें शामिल हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने आदर्श विवाह करने वाले वर-वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर परिचय सम्मेलन, समाजिक प्रकरणों का निराकरण एवं आय-व्यय की जानकारी साझा की गई।

 शनिवार को चंडी मंदिर से पुरानी मंडी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज की सैकड़ों महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर भाग लिया। अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने आदर्श विवाह करने वाले वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में धोबी समाज की अहम भूमिका है। लेकिन अब हमें समय के हिसाब से चलना होगा, रूढ़ीवादी विचारों की जगह नई पीढ़ी को शिक्षित बनाकर बदलते दौर के मुताबिक अपनी सोच का विस्तार करना होगा।

मंच पर धोबी समाज जिलाध्यक्ष भरत निर्मलकर, पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, भाजपा जिलामंत्री चित्रलेखा निर्मलकर, त्रिलोकचंद जैन आदि बतौर अतिथि मौजूद थे।

पहले दिन शोभायात्रा, आदर्श विवाह, अतिथि स्वागत, समाजिक प्रकरणों की सुनवाई हुई। रविवार को परिचय सम्मेलन, वार्षिक आय व्यय का लेख-जोखा पेश किया गया। साथ ही समाजिक एकता एवं विकास के लिए कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर रेखराम निर्मलकर, ओंकार, धीरज, धनेश्वर, दौलत, लिखन, राजेश, सुरेश, मनोज, प्रेमलाल, सुनिल, जितेन्द्र, केशव, पेमेन्द्र, लच्छू निर्मलकर, कृतिका करसेल, केशर, मिलापा, दुर्गा, सोनी, विध्या, गंगा, युक्ति निर्मलकर सहित जिले भर से आए समाज के लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news