धमतरी

मकानों व शराब दुकान में चोरी, एमपी के 3 बंदी, 3 फरार
21-Mar-2024 8:57 PM
मकानों व शराब दुकान में चोरी, एमपी के 3 बंदी, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 मार्च। वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में धमतरी, कांकेर, कोण्डागांव के सूने मकानों एवं शराब दुकान में हुए चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्तर्राज्यीय आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए गए, वहीं चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं फरार 3 आरोपी की तलाश की जा रही है।

 आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर जुमला कीमती 432000/- रूपये को जब्त किया गया। सायबर सेल तकनीकी व थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ा।

 पुलिस के अनुसार 19-20 फरवरी की दरिम्यानी रात धमतरी शहर के रिहायशी क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक सूने मकान में अज्ञात चोरो द्वारा दरवाजा का ताला तोडक़र, अन्दर प्रवेश कर आलमारी का लॉकर तोडक़र, लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गये थे।

विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से अध्ययन किया गया। घटना स्थल के आसपास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध हॉलत कॉलोनी में घूमते हुए देखा गया।

 संदेही आरोपियों की फोटो सोशल मीडिया व्हाट्सप्प, टेलीग्राम के माध्यम से भेजकर पतासाजी की जा रही थी। जिस पर ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि भेजी गई फोटो की पहचान गणपत निवासी टाण्डा जिला धार मध्यप्रदेश के रूप में हुई।

संदेही आरोपी को पकडऩे हेतु टीम गठित कर जिला धार मध्यप्रदेश रवाना किया गया।  टीम द्वारा संदेही आरोपी की रहवास स्थान के आसपास कैप लगाकर, मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी।  मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही आरोपी गणपत मोहनिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 आरोपी ने अपना नाम गणपत मोहनिया बताया। उससे चोरी एवं साथी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई, जो अपने साथी कलम सिंह, नूरसिंह मोहनिया, कैलाश कटारे, सरदु कटारे के साथ मिलकर चोरी करना बताया।

आरोपी गणपता मोहनिया एवं कलम सिंह ने बताया कि नूरसिंह के साथ छत्तीसगढ़ में चोरी करने के लिए निकले और 19-20 फरवरी की  दरिम्यानी रात को धमतरी के एक सूने मकान का ताला तोडक़र, आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किये और दूसरे घर के आँगन में रखे मोटर सायकल को चोरी कर तीनों बैठकर कांकेर गये बस स्टैण्ड कांकेर में मोटर सायकल को छोडक़र बस बैठकर कोण्डागांव गये।

 20-21 फरवरी की दरिम्यानी रात में कोण्डागांव के एक सूने मकान का ताला तोडक़र, आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये।

21-22 फरवरी की दरिम्यानी रात में कोण्डागांव के शराब दुकान में चोरी करने का प्रयास किये और एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किये और दूसरे के आंगन में रखे मोटर सायकल को चोरी कर हम तीनों कोई बैठकर रायपुर जाते समय रास्ते में ही मोटर सायकल को छोडक़र मध्यप्रदेश वापस चले जाना बताये और बताये कि अगस्त 2022 में गुजराती कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करना बताये।

मई 2023 में विवेकानंद कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करना बताये। दिसम्बर 2023 में कांकेर के देशी-विदेशी शराब दुकान से नगदी रकम एवं दो सूने मकान से चोरी करना बताये। 

 आरोपियों  गणपत मोहनिया, कलम सिंह मंडले, दीपक सोनी तीनों निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात कीमती 432000/- रुपये व  घटना में प्रयुक्त औजार जब्त किया गया। फरार आरोपियों में नूरसिंह, कैलाश कटारे,  सरदु कटारे तीनों निवासी मध्यप्रदेश हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news