धमतरी

संगठन महामंत्री अजय जामवाल व पवन साय ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
22-Mar-2024 4:26 PM
संगठन महामंत्री अजय जामवाल व पवन साय ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 22 मार्च। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सिहावा विधानसभा एवं धमतरी विधानसभा के चुनाव संचालन समिति व विधानसभा कोर कमेटी की संयुक्त बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं से संगठन एवं चुनावी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में एक आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलता है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र से लेकर सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र तक, डिजिटल क्रांति से लेकर युवाओं का भारत के विकास के योगदान तक, भारत का चौमुखी विकास स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। आने वाले चुनाव में मोदीजी को पुन: देश का प्रधानमंत्री बना कर हमें भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करना है। 2047 तक भारत विश्व गुरु के स्थान पर होगा। नरेंद्र मोदी जी एक युगपुरुष है ,और उनके समकालीन युग में उन्हें कार्य करते हुए देखना का एवं उनके साथ कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला है। हमें भारत को विश्व की महाशक्ति बनना एवं हमारे संस्कृत मूल्यों को संरक्षित करना है। इसके लिए इस बार के चुनाव में 400 पर का नारा संगठन ने तय किया है। हमें प्रत्येक बूथ में पिछली परिणाम से 10 फीसदी अधिक प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए, कार्यकर्ता मतदान दिनों के तक आराम ना करें।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओं की हाजिरी ली एवं उन्हें सात बिंदुओं में आगे बूथ स्तर तक कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा नारा है हमारा बूथ सबसे मजबूत और प्रत्येक कार्यकर्ता उसे दी गई जिम्मेदारी को पूरी तत्परता के साथ निभाएगा। संगठन की आप सभी से यही अपेक्षा है। जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने विगत माह में संगठन द्वारा दिए गए कार्यों एवं चुनावी तैयारी का वृत्त रखा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने किया।

इस बैठक में महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल, जिला सहप्रभारी हलदर साहू, विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे, चुनाव सहप्रभारी नरेंद्र रोहरा, चुनाव संयोजक प्रकाश गोलछा, सह सयोजक हेमंत माला, रंजना साहू, इंदर चोपड़ा, प्रीतेश गांधी, शशि पवार, अमित अग्रवाल, वेद साहू, ओमेश यादव जसलीन सिंग, सहित चुनाव प्रबंध समिति एवं विधानसभा कोर कमेटी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news