धमतरी

उद्यानिकी सूचना केंद्र शुरू
23-Mar-2024 2:31 PM
उद्यानिकी सूचना केंद्र शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मार्च।
के.एल.उद्यानिकी महाविद्यालय धमतरी, पोटियाडीह के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव शिक्षा अंतर्गत, उद्यानिकी तकनीकी सूचना केंद्र का शुभारंभ ग्राम लोहारसी के साहू समाज भवन में संस्था के संचालक कन्हैयालाल साहू ने फीता काटकर किया। विद्यार्थियों ने यहां विभिन्न मॉडल भी प्रस्तुत किये।

ग्राम लोहारसी के कला मंच में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ओज से पूर्ण समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैयालाल साहू, संचालक के.एल. उद्यानिकी महाविद्यालय धमतरी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक उमा साहू, केसरी, तनु, निधि ,प्रियदर्शी तिवारी, गितेश्वर पाठक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राकेश कुमार पांडे ने किया। 

उन्होंने  उद्घाटन उद्बोधन में ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव तकनीकी शिक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। वहीं मुख्य अतिथि की आसंदी से कन्हैयालाल साहू ने चतुर्थ वर्ष के छात्रों को ग्रामीणों के अनुभव व अपने साढ़े तीन वर्ष से अर्जित ज्ञान का एक-दूसरे से साझा कर लाभन्वित होने की बात कहा, वहीं सभी विद्यार्थियों को जे.आर.एफ की परीक्षा दिलाने व एम.एस_सी. के लिए तैयारी कर भारत के जिस भी विश्वविद्यालय में उनका चयन हो आगे की शिक्षा जरूर प्राप्त करे, की सलाह दिया। 

साहू ने शासन के महत्वकांकार्यक्रम स्टार्टअप की जानकारी देते हुए, उन्हें नौकरी वाला न बन कर नौकरी देने वाला बनने के लिए टिप्स भी दिए। सभी प्राध्यापकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से ग्राम वासियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया तत्पश्चात समूह फोटोग्राफी कर सभी विद्यार्थियों ने अतिथियों को इस स्मृति चिन्ह प्रदान कर स सम्मान विदा किया। कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन चतुर्थ वर्ष की छात्रा अनंदा  ठाकुर, अंजली बंजारे ने किया। कृषक घनाराम सोनकर, लक्ष्मीनारायण साहू, निरंजन नेताम, गजानंद, श्याम लाल, शारदाबाई,सहित कार्यक्रम को सफल बनाने वाले प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news