धमतरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संयुक्त सचिव ने नगरी के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया
24-Mar-2024 8:15 PM
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संयुक्त सचिव ने नगरी के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 24 मार्च। शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , भारत सरकार की संयुक्त सचिव(पॉलिसी) आराधना पटनायक विकासखण्ड नगरी के दौरे पर रहीं।

इस दरम्यान उन्होंने सर्वप्रथम सिविल अस्पताल नगरी का दौरा कर प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने  पंजीयन कक्ष , प्रसव कक्ष , ओटी, वार्ड , और पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।  उन्होंने गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बी पी, शुगर, कैंसर मरीजो की स्क्रीनिंग उपचार और फालोअप के बारे में जाना।

उन्होंने , संस्था के हृक्त्रस् , रुड्डक्तह्यद्ध4ड्ड और कायकल्प सर्टिफिकेशन के लिए प्रशंसा की और मुस्कान  कार्यक्रम के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी को लेकर कहा कि दूरस्थ अंचल में शिशु रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है , जबकि यहां प्रत्येक माह प्रसव 90 से 100 है

ओपीडी प्रतिदिन 350 से 400 है, यहां मॉड्यूलर ओटी भी है जहाँ विशेषज्ञ के द्वारा विभिन्न प्रकार के  सर्जरी की जा रही है द्य  इसी कड़ी में विश्व टी बी दिवस के कार्यकम में शामिल होकर टी बी मरीजो को फूड बास्केट तथा निकश्चय मित्रो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया द्य  विकासखण्ड में भ्रमण के दरम्यान हेल्थ वेलनेस सेंटर गोरेगांव का भी विजिट किया गया तथा उन्होंने मातृत्व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम और गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की गतिविधि की समीक्षा किया , मातृत्व शिशु स्वास्थ्य में उन्होंने उच्च जोखिम गर्भवती माताओ के नियमित  फालोअप को सुदृण करने के निर्देश दिए और, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामो में बी पी सुगर के मरीजो को नियमित दवाइयों की उपलब्धता और फालोअप पर फोकस के निर्देश दिए गए द्य  इस दरम्यान श्री आनंद साहू एसपीएम, डॉ. एस के मंडल सीएमएचओ , कु कीर्ति बारा स्टेट कंसल्टेंट अर्बन, डॉ. प्रिय कंवर डीपीएम , डॉ. श्रीकांत चन्द्राकर एनसीडी कंसल्टेंट, डॉ संजना अग्रवाल एसएचआरसी कंसल्टेंट, डॉ. डी आर ठाकुर बीएमओ, हितेन्द्र कुमार साहू बीपीएम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news