महासमुन्द

प्रदेशवासियों को धोखा देने वाली कांग्रेस धोखेबाज और डिफाल्टर-रूपकुमारी
12-Apr-2024 2:50 PM
प्रदेशवासियों को धोखा देने वाली कांग्रेस धोखेबाज  और डिफाल्टर-रूपकुमारी

महासमुंद, 12 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार की जा रही अमर्यादित टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि महंत का मानसिक संतुलन ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है।

पीएम मोदी के सिर फोडऩे वाले बयान के बाद महंत ने फिर प्रधानमंत्री श्री मोदी को लेकर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी को डिफाल्टर कहकर महंत ने राजनीतिक शुचिता की सारी हदें तोड़ दी है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि चरणदास महंत शायद कांग्रेस की दयनीय स्थिति देखकर भाषायी मर्यादा भूल बैठे हैं। कोरबा सहित प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस में चहुंओर निराशा और हताशा की वजह से नेता प्रतिपक्ष महंत अजीब टिप्पणियां करने लगे हैं। 

हाल ही उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी का सिर फोडऩे की बात कही थी जिसके लिए उनके ऊपर एफआईआर भी हुई है। अब फिर से प्रधानमंत्री को डिफ ॉल्टर कहना उनकी और कांग्रेस की राजनीतिक चरित्र व सोच के दीवालिएपन का परिचायक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए डिफाल्टर जैसे शब्द का प्रयोग करना राजनीतिक आलोचना के नाम पर कतई उचित नहीं हो सकता है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बार बार ऐसे शब्दों का प्रयोग कांग्रेस करती है और जनता इसका करारा जवाब देती है। वास्तव में प्रदेश की और देश की जनता ने बताया है कि डिफाल्टर कौन है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि देश की जनता ने 2014 में कांग्रेस को पूरी तरीके से खारिज किया।

2019 में भी और मजबूत इरादे के साथ नकार दिया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 5 साल रही। उसके बाद यहां से भी  कांग्रेस की सरकार साफ  हो गई है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि अपने इन अमर्यादित बयानों के लिए महंत पूरे प्रदेश से बिना शर्त मांफी मांगें। गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी करने का वायदा कांग्रेस ने किया था। इसी तरह बेसाहारा महिलाओं को 5 सौ रुपए का वायदा पूरा नहीं किया। महंत बताएंगे कि कांग्रेस में कितने डिलाफ्टर हंै?
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news