महासमुन्द

19, 20, 21 को चुनई मड़ाई सहित विविध कार्यक्रम
13-Apr-2024 2:47 PM
19, 20, 21 को चुनई मड़ाई सहित विविध कार्यक्रम

 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने 20 को मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति  एसण् आलोक द्वारा कल मतदाता जागरूकता अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा एवं महासमुंद तथा नगरीय क्षेत्र के लिए संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत व महाविद्यालय, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों की बैठक लेकर कार्ययोजना की जानकारी दी।

बैठक में सीईओ एस. आलोक ने कहा कि 20 अप्रैल को पूरे जिले में संकल्प पत्र भरवाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड कम से कम एक हजार संकल्प पत्र के लक्ष्य को लेकर मतदाताओं से हस्ताक्षर युक्त संकल्प भरवाएं। इसके लिए आवश्यक तैयारी करें।

उन्होंने सभी यूथ आइकॉन से भी संकल्प पत्र भरवाने आव्हान किया है। इसी तरह 15 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक के माध्यम सेए 16 अप्रैल को नगरीय निकायों में मेंहदी प्रतियोगिता, 17 को रंगोली सजाओ, 18 को दिव्यांग रैली, 19, 20, 21 को चुनई मड़ई कार्यक्रम, 22 को युवा सम्मेलन, 23 को मतदाता मित्रों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

    वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुड़े थे। इस दौरान स्वीप आइकॉन डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही ने कहा कि चूंकि वैवाहिक कार्यक्रम इस अवधि में आयोजित हो रहे हैं, इसलिए जिनके घर विवाह समारोह है उनके यहां भी जाकर मतदान के लिए अपील किया जाए।

इसी तरह दिव्यांगों, 85 वर्ष से अधिक आयुए विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं को मतदान के लिए समझाईश दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सचिवए रोजगार सहायकए स्कूलों के प्रधान पाठक तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद की स्वच्छता दीदी, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी एवं स्वयं सेवकों, स्काउट एवं गाइड के शिक्षक व छात्र-छात्राओं तथा रेडक्रास के स्वयं सेवक कैम्पस एम्बेसडर, टीम गठित कर मतदान केन्द्रों में आगामी निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार क्रियान्वयन करेंगे।

बैठक में सहायक नोडल स्वीप  रेखराज शर्मा, नगरपालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनुसूईया अग्रवाल एवं सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news