महासमुन्द

आधी रात ढाबा में दो गुटों में जमकर चले तलवार लाठी, कई घायल
17-Apr-2024 2:49 PM
आधी रात ढाबा में दो गुटों में जमकर चले तलवार लाठी, कई घायल

दो गंभीर को रायपुर भेजा, काउंटर मामला दर्ज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 अप्रैल।
आधी रात महासमुंद में ढाबा संचालक, उनके कर्मचारियों और कांग्रेस नेता, उनके साथियों के बीच जमकर लाठी तलवार चले हैं। इस वारदात में कई लोगों को चोटें आईं हैं और एक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

बताया जा रहा है कि  कांग्रेस नेता धीरज सरफराज सोमवार देर रात पूरे परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने केसरिया ढाबा पहुंचे थे। धीरज सरफराज, उसका बेटा साहिल, दामाद और नाबालिग भतीजे को काफी चोटें आई हैं। वहीं ढाबे के कुछ कर्मचारी भी घायल हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ  काउंटर अपराध दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार 15 अप्रैल को महासमुंद वार्ड 16 के पूर्व पार्षद मुस्ताक वारसी उर्फ विक्की का जन्मदिन था। मुस्ताक वारसी विक्की नयापारा वार्ड नंबर 6 निवासी पूर्व शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष धीरज सरफराज की पत्नी का भाई है। अत: धीरज ने अपने साले मुस्ताक वारसी विक्की के साथ अपने घर में केक काटा। इसके बाद सभी ने बाहर खाना खाने की इच्छा जताई।

इसके बाद धीरज सरफराज अपने बेटे साहिल सरफराज, दामाद अरफराज और नाबालिग भतीजा अरमान वारसी समेत परिवार और साथियों संग महासमुंद शहर से 12 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 53 पर संचालित केसरिया ढाबा पहुंचे थे। वहां उन्होंने रात करीब 1 बजे खाने का ऑर्डर दिया। खाना आने तक कांग्रेस नेता के बच्चे केसरिया ढाबा के प्रांगण में क्रिकेट खेलने लगे।

धीरज सरफरास के समर्थकों का कहना है कि इस बीच केसरिया ढाबा के कुछ कर्मचारी बच्चों के पास पहुंच कर साथ में क्रिकेट खेलने को कहा। लेकिन कमुस्ताक के बच्चों ने उनके साथ क्रिकेट खेलने से साफ इंकार कर दिया। इसी बात से गुस्साए ढाबा के कर्मचारी धक्का-मुक्की करने लगे। 

धक्का-मुक्की को देखते हुए कांग्रेस नेता धीरज सरफराज कर्मचारियों को समझाने आए। धीरज सरफराज ने कर्मचारियों से कहा कि बच्चे हैं, इन्हें खेलने दो। इस पर कर्मचारियों ने तू बीच में बोलने वाला होता कौन है कहते हुए मारपीट शुरू कर दी।

विवाद को देखते हुए केसरिया ढाबा संचालक रणधीर सिंह खनूजा अपने कर्मचारियों के साथ धीरज के परिवार पर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया।  हमला इतना भयानक था कि धीरज सरफराज तलवार के वार से बुरी तरह घायल हो गए। उनके सिर में 4 टांके लगे हैं। बेटे साहिल सरफराज की दाईं आंख पर चोट आई है। उनके दामाद और नाबालिग भतीजा अरमान वारसी को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आई हैं।

धीरज सरफराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया है-क्रिकेट खेलने की बात पर हुए विवाद पर ढाबा संचालक सहित पूरे कर्मचारी उन पर टूट पड़ा। जैसे-तैसे मैं मेरा बेटा साहिल जान बचा कर भागते हुए सडक़ पर आए। इस बीच हरमीत सिंह खनूजा पहुंचे और कार से तलवार निकाल दौड़ाते हुए पैर पर तलवार फेंक कर मारा। 

दूसरी ओर ढाबा संचालक रणधीर सिंह खनूजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया है-रात करीब 1.30 बजे ढाबा के अंदर सोया था। इस दौरान देर रात कर्मचारी धर्मेन्द्र यादव उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने लगा। मैंने दरवाजा खोला। कर्मचारी ने कहा कि वाहन से कुछ लोग पहुंचे हैं और खाना खिलाने कह रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि ढाबा बंद है, खाना नहीं बन पाएगा। कर्मचारी की बात पर मैं सहमत हुआ तो उसने खाना खाने पहुंचे लोगों से निवेदन किया कि इतनी रात गये खाना नहीं बन सकेगा। इस पर कांग्रेस नेता सहित अन्य मारपीट करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे। विवाद बढ़ते ही आगंतुुकों ने क्रिकेट बैट, लोहे की रॉड, धारदार हथियार और डंडे से कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमने भी अपने बचाव में कार्रवाई की। 

घटना की खबर किसी ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची और घायलों को 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ने दो लोगों को रायपुर रिफर कर बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद वापस उनके घरों को भेजा गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने धीरज सरफराज की रिपोर्ट पर ढाबा संचालक रणधीर सिंह खनूजा, हरमीत सिंह खनूजा और अन्य लोगों के खिलाफ  धारा 294, 323, 506, 326, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं ढाबा संचालक रणधीर सिंह खनूजा की रिपोर्ट पर धीरज सरफराज और उनके बेटे साहिल सरफराज के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 307, 506 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news