महासमुन्द

बेलसोंडा में रेलवे के दूसरे फाटक का काम शुरू, आवाजाही होगी आसान
18-Apr-2024 2:25 PM
बेलसोंडा में रेलवे के दूसरे फाटक का काम शुरू, आवाजाही होगी आसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18 अप्रैल। बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर एक और फाटक बनाने का काम प्रारंभ हो गया है। अब आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। कहा जा रहा है कि इससे वाहन चालकों को जाम से कुछ हद तक राहत मिलेगी। डबल फाटक बनाने के लिए मार्किंग कर दी गई है। बाउंड्रीवॉल को ढहा दिया गया है। वर्तमान में एक ही फाटक है। ट्रेन आने के समय दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग जाती है। फटक के बगल में ग्राम नांदगांव की तरफ  वाहनों को मोडऩे के लिए चालकों को परेशानी होती है।

मालूम हो कि यातायात को व्यवस्थित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने रेलवे को प्रस्ताव भेजा था। जनवरी माह में ही डबल फाटक बनाने के लिए अनुमति मिल गई थी। इसके बाद से एक और फाटक बनने का इंतजार किया जा रहा था। वर्तमान में बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर सडक़ की चौड़ाई 10 मीटर है। चौड़ाई कम होने से वाहन फंस जाते हैं। चौड़ीकरण के लिए भी सडक़, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से स्वीकृति मिली है। कुल 33.77 लाख रुपए की लागत से चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है।

अधिकारियों ने बताया कि बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बनाने के लिए दीवार को ढहाया गया है। शीघ्र ही यहां एक अन्य रेलवे क्रॉसिंग बेलसोंडा से बिरकोनी जाने वाले मार्ग पर भी काम चलेगा। अभी कच्ची सडक़ होने के कारण लोग इस मार्ग का उपयोग नहीं करते हैं। पक्की सडक़ बन जाने पर बिरकोनी जाने के लिए रास्ता भी बन जाएगा। बेलसोंडा में स्थित मुख्य क्रॉसिंग पर मेंटनेंस के समय लोगों को तुमगांव से घूमकर नहीं आना पड़ेगा। लोग बेलसोंडा से बिरकोनी जाने वाले मार्ग पर भी क्रॉसिंग बिरकोनी मंदिर होते हुए इस मार्ग पर पहुंच सकेंगे। पूर्व में इस मार्ग को भी बजट में भी शामिल किया गया था, लेकिन अब तक यहां पक्की सडक़ नहीं बन पाई है। इस मार्ग के बन जाने से लोगों को नेशनल हाइवे होकर बिरकोनी नहीं जाना पड़ेगा।

जानकारी अनुसार इस ब्रिज को बनने में भी दो साल का समय लगेगा। दो साल तक लोगों को आने-जाने में समस्याएं होती है।  हर 15 से 20 मिनट में रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाता है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। कई बार रेलवे क्रॉसिंग मेंटनेंस के कारण भी घंटे बंद रहता है। इस स्थिति में एक अन्य रेलवे क्रॉसिंग होने से लोग उससे आना जाना कर सकेंगे। लोगों को तुमगांव से होकर नहीं जाना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news