महासमुन्द

मतदाताओं के बीच संदेश पहुंचाने तीन दिनी फूड फेस्टिवल
19-Apr-2024 2:39 PM
मतदाताओं के बीच संदेश पहुंचाने तीन दिनी फूड फेस्टिवल

महासमुंद,19अप्रैल। जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने अनोखी पहल की जा रही है। स्वीप दिव्यांग क्रिकेट मैच के अलावा फूड फेस्टिवल के माध्यम से मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने का अनोखा आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के  बीच मेरा वोट मेरी पहचान, शत प्रतिशत करना है मतदान, मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाने स्थानीय बी टी आई रोड स्थित चौपाटी में तीन

दिवसीय फूड फेस्टिवल 19 से 21 अप्रैल संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

तीनों दिन खाने के शौकीन और संगती प्रेमी सहित आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा संध्या 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक संगीतमय प्रस्तुति भी दी जाएगी।

 जिसमें 19 अप्रैल को उद्घाटन समारोह के अवसर पर मशहूर एंकर तशीश, हीप हॉप जुम्बा, शब.ए.अमन व रैपर अंकित एंड सड्ढू बॉयस द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह 20 अप्रैल को एंकर तशीश, हीप हॉप जुम्बा, हवाएं द बैंड एवं सावन द बैंड तथा 21 अप्रैल समापन समारोह के अवसर पर एंकर तशीश, हीप हॉप जुम्बा, स्पेशल परफॉर्मेंस एवं इंडियन रोलर के कलाकारों द्वारा  संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।

यहां देशी और अलग.अलग तरह के व्यंजनों का लुत्फ  उठाया जा सकता है। इसमें अलग-अलग स्टॉल लगाया जा रहा है। इसके  अलावा महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जिला पंचायत, उच्च शिक्षा, नगरीय निकायों का स्टॉल लगाया जाएगा। यहां बच्चों के लिए  किड्स जोन भी बनाया जाएगा। जिसका परिवार सहित आनंद उठा सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि फूड फेस्टिवल  में आकर अवश्य देशी और विभिन्न तरह के व्यंजनों के साथ गीत और संगीत का आनंद उठाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर तक  पहुंचाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news