महासमुन्द

पडक़ीपाली में अब तक सडक़ नहीं, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, कलेक्टर को ज्ञापन
19-Apr-2024 3:15 PM
पडक़ीपाली में अब तक सडक़ नहीं, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 अप्रैल।
बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पडक़ीपाली के ग्रामीणों ने पक्की सडक़ नहीं बनने व मूलभूत समस्याओं के कारण लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कल गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। 

ग्रामीण नरेंद्र निषाद और थानसिंग यादव ने बताया कि गांव तक आवागमन के लिए अब तक सडक़ नहीं बन पाई है। ग्रामीण लंबे समय से सडक़ की मांग कर रहे हैं। हर बार चुनाव आता है तो कुछ अधिकारी नाप-जोख करने के लिए पहुंच जाते हैं। लेकिन काम नहीं होता है। गांव में पहले पुल भी नहीं था। लकड़ी का पुल बनाकर लोग बरसात में आना-जाना करते थे। इसके बाद गांव के लोगों ने बारिश के दिनों में होने वाली परेशानी को देखते हुए मोटर साइकिल से आने-जाने के लिए खुद ही सहयोग कर कंक्रीट का पुल भी बनाया। 

इसके बाद भी प्रशासन ने अब तक उन्हें अनदेखा किया। अब भी ग्रामीण गांव वालों के सहयोग से बनाए गए कंक्रीट के पुल पर दोपहिया वाहन से तथा पैदल ही आना जाना कर सकते हैं। इस रास्ते चारपहिया वाहन नहीं जा सकता। 

कई बार बारिश के मौसम में पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है और आवाजाही बंद हो जाती है। यहां बारिश में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। चारपहिया वाहन से दूसरे रास्ते से कई किलोमीटर घूमकर ग्राम पडक़ीपाली पहुंचना पड़ता है। ग्रामीणों ने मंत्री, विधायक से लेकर जिले के तमाम अधिकारियों को भी आवेदन सौंपा है। बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा है।

अत: इस बार ग्रामीणों ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। मांग करने वालों में प्रेम कुमार ध्रुव, शिव पटेल, तुकाराम, रीखी राम ध्रुव, शिव पटेल, पूरन लाल ध्रुव, परस राम ध्रुव, टीकाराम ध्रुव आदि शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news