कवर्धा

कवर्धा हदासा: मालवाहक मालिक-चालक गिरफ्तार
22-May-2024 2:42 PM
कवर्धा हदासा: मालवाहक मालिक-चालक गिरफ्तार

कवर्धा,  22 मई। कबीरधाम जिले में कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सोमवार को एक मालवाहक के 30-40 फीट खाई  में गिर जाने से 19 लोगों की मौत के बाद वाहन मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार 20 मई को एक पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 में करीब 30-35 लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर बंजारी घाट बाहपानी में करीब 30-40 फीट खाई में गिरी है, जिसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाकर घाट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर क्षमता से अधिक बैठाये जाने पर मालवाहक खाई में गिरा।

चालक द्वारा मालवाहक गाड़ी का प्रयोग लोगों को लाने ले जाने के लिए किया जा रहा था। हादसे वाले दिन  भी बंजारी घाट में रास्ता काफी संकरा और घुमावदार व खतरनाक है जानते हुये भी भार अधिक होने से नियंत्रण से बाहर हो जाएगा फिर भी उक्त मालवाहक वाहन में क्षमता से अधिक 35 लोगों को बैठाकर जानबूझकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप दुर्घटना हुई।

मालवाहक को लोगों को परिवहन करने में प्रयोग करना पाये जाने से आरोपी चालक दिनेश यादव निवासी दमगढ़ थाना कुकदुर एवं वाहन मालिक रामकृष्ण साहू ग्राम कुई थाना कुकदुर के खिलाफ धारा 279, 337, 304 भादवि एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 68/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
मामले के आरोपी चालक दिनेश यादव  दमगढ एवं वाहन मालिक रामकृष्ण साहू निवासी ग्राम कुई थाना कुकदुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news