कवर्धा

नगदी लूट-गाली गलौज, आरोपी बंदी
24-May-2024 9:13 PM
नगदी लूट-गाली गलौज, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 24 मई। नगदी लूट और गाली गलौज  करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद सना ने थाना भोरमदेव में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 21 मई को आरोपी मनोहर राय ने प्रार्थी मोहम्मद सना निवासी कुंडा को परिचित होने से फोन करके राजा नवागांव पार्टी मनाएंगे कहकर बुलाया था एवं शाम को करीब 6 बजे प्रार्थी एवं एक अन्य बाजार के पास मनोहर राय से मिले। मनोहर राय ने तालाब के पास बकरा बनाए हैं कहकर ले गया, वहां पर कुछ लोग ताश खेल रहे थे।

आरोपी भी ताश खेला रुपए हार गया, तब प्रार्थी मोहम्मद सना के पास आकर रुपए मांगने लगा। रुपए न देने पर आरोपी द्वारा गाली गलौज कर प्रार्थी के हाथ को जबरन पकड़ा और प्रार्थी के पहने शर्ट जेब से 30 हजार को खींचकर लूट लिया और फरार हो गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भोरमदेव में धारा 392, 294 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने फरार आरोपी मनोहर राय राजा नवागांव को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। उसने अपराध  करना कबूल किया। आरोपी के द्वारा लूट के20 हजार पेश करने पर जब्त किया गया एवं 10 हजार को खाने-पीने एवं शराब पीने में खर्च होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर  23  मई को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news