कवर्धा

यातायात नियमों का उल्लंघन, मालवाहक, बसों सहित अन्य गाडिय़ों पर जुर्माना
02-Jun-2024 7:40 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन, मालवाहक, बसों सहित अन्य गाडिय़ों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 2 जून। परिवहन विभाग ने मालवाहक, यात्री बस सहित अन्य वाहनों पर 3 लाख 20 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की।

कबीरधाम जिले में सडक़ हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एक्शन मोड पर कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के अंर्तगत माल वाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर रहे सभी वाहनों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार मालवाहनों पर यात्री/सवारी  परिवहन कर रहे वाहनों पर, यात्री बस जो परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले सहित नियमों का पालन नहीं करने वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिला के अंतर्गत परिवहन विभाग  द्वारा लगातार कार्रवाई के दौरान 45 मालवाहन पर सवारी परिवहन करते वाहन, 21 यात्री बसों पर परमिट शर्तों के उलंघन करते पाए जाने पर 23 मुख्य मार्ग पर ढाबा के सामने या अन्य जगह पर मार्ग में अवैध पार्किंग कर खड़े वाहनों पर तथा 15 अन्य वाहनों पर उलंघन करने पर कुल 3 लाख 20 हजार रुपए की मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

  परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर लगातार परिवहन विभाग के माध्यम से  लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी जा रही है, साथ ही मालवाहन में यात्री का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर कार्यवाही जारी है। जन जागरूकता के लिए लोगों को भी समझने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news