कोण्डागांव

विधायक टेकाम ने निवास में लगायी जन चौपाल
14-Jun-2024 4:44 PM
विधायक टेकाम ने निवास में लगायी जन चौपाल

ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निराकरण करने अफसरों को निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल,14 जून। विगत दिनों केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को विधायक निवास में जनदर्शन लगाने का निर्णय लिया था। जिसके तहत गुरुवार को विधायक निवास में विशाल जनदर्शन का आयोजन हुआ। जिसमें समूचे केशकाल विधानसभा के विभिन्न ग्रामों से लोग अपनी अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर विधायक से मिलने पहुंचे।

इस दौरान लगभग समस्त विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक नीलकंठ टेकाम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इनमें से अधिकांश समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हुआ, साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करने के लिए विधायक ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

 जनदर्शन में पहुँचे ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव नदी के किनारे में बसा हुआ है और 2022 में बिजली पोल लगाने के लिए टेंडर लगाया गया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज तक बिजली पोल नहीं लग पाया है । जिसके कारण फसल को काफी नुकसान हो रहा है । वहीं ग्राम कोहकामेटा के ग्रामीणों ने बताया कि पानी की काफी समस्या है और हम लोगों ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अब तक निराकरण नहीं हुआ है अब विधायक को आवेदन दिए हैं ।

इस संबंध में विधायक नीलकंठ टेकाम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनसेवा की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से महीने में 2 बार गुरुवार को जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अधिकारियों को भी इस जन समस्या शिविर में बुलाया गया है आधा से अधिक समस्याओं का निराकरण किया गया है और कुछ बाकी है उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा ।

ज्ञात हो कि भीषण गर्मी को देखते हुए विधायक निवास में आने वाले ग्रामीणों के लिए भोजन, पानी आदि की व्यवस्था भी रखी गई है। जहां अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर जनदर्शन में आए लोग भोजन करने के पश्चात ही वापस अपने घरों के लिए लौट रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news