कोण्डागांव

पीआईसी की बैठक में चेक में हस्ताक्षर नहीं करने का मामला छाया रहा
14-Jun-2024 10:34 PM
पीआईसी की बैठक में चेक में हस्ताक्षर नहीं करने का मामला छाया रहा

अध्यक्ष ने कहा- सीएमओ को सबक सिखाने के लिए रोका था चेक

कोण्डागांव, 14 जून। नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में बीती शाम पीआईसी की बैठक संपन्न हो चुकी है। पीआईसी की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा पालिका के चेक में हस्ताक्षर नहीं किए जाने का मामला छाया रहा।

  इस मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि, सीएमओ के द्वारा अन्य मदों जैसे प्लेसमेंट कर्मचारियों का मानदेय, जनप्रतिनिधियों का मानदेय इत्यादि का चेक रोका गया था। जिसके चलते उन्हें (सीएमओ) सबक सिखाने के लिए पार्षदों की सलाह और सहमति से चेक में हस्ताक्षर नहीं किए गए थे।

इधर, डीजल के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए पालिका के प्रावधान अनुसार नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने चेक में हस्ताक्षर कर दिया। उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर के बाद नगर में पेयजल और सफाई की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो पाया।

 नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत 13 जून को पेयजल और सफाई की समस्या सामने आई थी, क्योंकि सफाई और पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक ईंधन वाहनों में नहीं था, क्योंकि अध्यक्ष द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। इसी बीच 13 जून की शाम नगर पालिका परिषद कार्यालय में पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक के बारे में नगर पालिका की अध्यक्ष वर्षा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, इन दिनों नगर में गर्मी को देखते हुए पेयजल पानी की काफी अधिक समस्या है। हमारे शहर में पानी की समस्या बहुत अधिक है। गर्मी लास्ट हो गई है, तो उसमें जो पानी की समस्या है। वह काफी विकराल समस्या ले चुकी है। आए दिन वार्डों में पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। इन सब समस्याओं और आचार संहिता के चलते नए सीएमओ राजेंद्र पात्रे से मुलाकात नहीं हो पाई थी। आचार संहिता के दौरान जो मुलाकात हुई उसमें हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। जो हमारे कर्मचारी हैं, उनका भी वेतन नहीं मिल पाया था, और इसी तरह की समस्याओं को देखते हुए और नगर के वार्ड के पार्षदों के द्वारा भी समस्याओं को लेकर बताया जाता था, उन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था, और इन्हीं सब चीजों को देखते हुए सीएमओ को सबक सिखाने के लिए चेक रोके गए थे।

 2 करोड़ 61 लाख रुपए मौजूद, तेजी से होगा विकास

अध्यक्ष ने आगे बताया कि, हमारी पालिका के पास शासन के मद से 2 करोड़ 61 लाख रुपए हैं, जिससे नगर के विकास के लिए पेयजल, पाइपलाइन इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। ताकि शहर में पेयजल की व्यवस्था की जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news