दुर्ग

एमआईसी की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी
16-Jun-2024 4:02 PM
एमआईसी की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जून।
नगर पालिक निगम एमआईसी की बैठक की गई। इस बैठक में नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, समेत एमआईसी के सभी सदस्य निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में ली गई। जिसमें विकास कार्यो, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक कर्म विभाग, राजस्व विभाग तथा जल विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
 
बैठक में निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम की आय बढ़ाने एमआईसी सदस्यों की बैठक में अधिकारियों को टैक्स वसूली बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में हर घर और दुकान सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे कर ऐसे मकान व दुकानों की सूची बनाई जाए जिन्होंने बिना निगम की अनुमति के निर्माण किया है और सभी निर्माण पर टैक्स निर्धारण करें।वार्ड क्रमांक 52 आनंद विहार से गणपति विहार तक नाला निर्माण कार्य भूमि विवाद होने के कारण नवीन परिवर्तन कर कार्य स्थल -वार्ड 52 कदम प्लाजा चौक से मन्नम नगर मुख्य मार्ग की ओर नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है।

वार्ड क्रमांक 53 बोरसी क्षेत्र में माता तालाब से हनुमान मंदिर तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु 4 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति अधोसंरचना मद मुख्यमंत्री घोषणा 25 करोड़ अतर्गत प्राप्त है।

वार्ड 53 में अन्य स्थान पर कार्य अति आवश्यक होने के कारण वार्ड पार्षद द्वारा नवीन कार्य स्थल पर अटल आवास के पास नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की अनुशंसा  है जी पर स्थल परिवर्तन हेतु चर्चा की गई। मिशन क्लीन सिटी योजना अंतर्गत वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर 57451 मकान/ दुकान से डोर टू डोर कलेक्शन कार्य हेतु 582 स्वच्छता दीदी की स्वीकृति प्रदान की गई थी वर्तमान में जनसंख्या एवं दुकान / मकान की संख्या 72766 हो गई है। 

बढ़ोतरी होने के कारण 160 अतिरिक्त स्वच्छता दीदी मिशन क्लीन सिटी योजना अंतर्गत श्रमिक रखे जाने हेतु एवं 15 वें  वित्त आयोग अंतर्गत शासन को मैन्युअल रिक्शा क्रय का प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर भी समिति के समक्ष चर्चा की गई।

सदगुरु कबीर साध्वी आश्रय की स्थापना पोटिया कला दुर्ग में योगशाला एवं छायादार औषधि सर्व सुविधायुक्त उपवन का प्रस्ताव के अलावा वाहन शाखा द्वारा सफाई कार्य हेतु प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता श्रमिक (वाहन) 56,अग्निशमन चालक 02, विभागीय वाहन चालक 39, विद्युत यांत्रिकी श्रमिक 16, इलेक्ट्रीशियन 08 कुल 121 श्रमिक प्रदाय हेतु 198.00 लाख कार्य हेतु निविदाकार द्वारा ऑफर दर प्रस्तुत किया गया है। तकनीकी परीक्षण उपरांत प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। 

पोटिया कला वार्ड में पुराने कचरे के निष्पादन हेतु नेफोक इंडिया लिमिटेड के आवेदन पर भी चर्चा कर सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में संपत्तिकर दाताओं द्वारा चालू वर्ष की टैक्स जमा करने पर स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके अनुसार अप्रैल से जून तक 6 फीसदी,जुलाई से सितंबर तक 4 फीसदी एवं अक्टूबर से दिसम्बर तक 2 फीसदी छूट प्रदान की जावेगी।

बैठक के बाद नगर निगम की वार्ड  52 की वार्ड पार्षद स्व.गायत्री साहू का निधन गत माह पूर्व हो गया,पार्षद उषा ठाकुर के पति स्व.राम ठाकुर का निधन एवं सहायक अभियंता प्रकाश चंद थवानी के पुत्र स्व.हर्षल थवानी का 13 जून 24 को निधन पर नगर निगम मेयर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में एमआईसी बैठक के दौरान शोकसभा भी हुई, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में मेयर ने कहा कि पार्षद गायत्री साहू के निधन से हमारे बीच से संघर्षशील एक वार्ड पार्षद की कमी हो गयी है। उनकी कमी सभी को हमेशा खलेगी। वह एक शांतिप्रिय महिला थीं। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर समेत एमआईसी सदस्यगण एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news